चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत, इन 2 देशों में खेल सकता है अपने मैच – NewsBytes Hindi

Hi,
Logout
अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चाहता है कि भारतीय क्रिकेट टीम भी इस बड़ी प्रतियोगिता के अपने सभी मैच पाकिस्तान में खेले और इसके लिए उन्होंने ICC को ड्राफ्ट भी भेजा था। इस बीच खबर है कि भारतीय टीम के पाकिस्तान का दौरा करने की बिलकुल भी संभावना नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलना चाहता है।
समाचार एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी में 2023 के एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल में खेलने की बात कही है। BCCI के एक सूत्र ने इस बारे में बताया, “भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा और ICC से दुबई या श्रीलंका में अपने मैच आयोजित करने के लिए कहेगा।” बता दें कि इस पर BCCI की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
चैंपियसं ट्रॉफी 2025 में 19 फरवरी से 9 मार्च तक वनडे प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लेना है। PCB ने पहले ही टूर्नामेंट के लिए अपना ड्राफ्ट पेश कर दिया है, जिसमें लाहौर में 7 मैच, रावलपिंडी में 5 और कराची में 3 मैच तय किए गए थे। PCB के प्रस्ताव के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महा मुकाबला 1 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है।
एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन BCCI ने दबाव बनाकर भारत के मैचों का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया था। पिछले संस्करण में भारत ने एशिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका के कुछ मैच पाकिस्तान में खेले गए थे। उस संस्करण में भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराते हुए खिताब जीता था।
अगर PCB आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को अपने देश में आयोजित कराने में सफल हो पाती है, तो ये उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी। बता दें कि अब तक कोई भी ICC का बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट अकेले पाकिस्तान में नहीं खेला गया है। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ 1996 क्रिकेट वनडे विश्व कप की सह-मेजबानी की थी। इसके अलावा 1987 में भारत के साथ रिलायंस कप की सह-मेजबानी की थी।

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code