दीपिका की खिदमत में सितारे, अमिताभ ने दौड़कर बढ़ाया हाथ, पीछे नहीं रहे प्रभास – India TV Hindi – Be Positive Be United

June 20, 2024

Image Source : VIRAL BHAYANI
दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और प्रभास।
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ का प्री-रिलीज इवेंट आज यानी बुधवार को ग्रैंड अंदाज में आयोजित किया गया। इस खास मौके पर फिल्म की कास्ट मौजूद रही। अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन और दीपिका पादुकोण के अलावा भी कई सितारे नजर आए। दीपिका पादुकोण इस दौरान अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आईं। मौके पर मौजूद सितारे एक्ट्रेस का पूरा ध्यान रखते दिखे। अमिताभ बच्चन से लेकर प्रभास तक एक्ट्रेस को सहारा देते नजर आए। इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अमिताभ भच्चन और प्रभास की खूब तारीफें कर रहे हैं। 

सामने आए पहले वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मंच पर आने के लिए आगे बढ़ती हैं, जैसे ही सीढ़ियों के पास पहुंचती हैं, दौड़कर अमिताभ बच्चन उनके पास पहुंचते हैं और हाथ बढ़ाकर उन्हें सहारा देते हैं, जिसके बाद दीपिका पादुकोण ऊपर आती हैं और प्रभास के बगल में खड़ी हो जाती हैं। एक्ट्रेस कुछ पल ही इंतजार करती हैं और झट से कुर्सी पर बैठ जाती हैं और इसी बीच प्रभास उनसे बातचीत करते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अमिताभ बच्चन की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक बार फिर पीकू और पापा वाली जोड़ी देखने को मिली है। जैसे फिल्म में दीपिका अपने पिता का ध्यान रख रही थीं ठीक उसी तरह अमिताभ बच्चन भी उनकी मदद करते दिखे। लोगों का कहना है कि ऐसी चीजे ही अमिताभ बच्चन को लेजेंड बनाती हैं। 
वहीं एक और वीडियो भी सामने आया है जिसमें दीपिका पादुकोण मंच से नीचे उतरती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में पीछे राणा दग्गुबती और प्रभास एक साथ दीपिका की मदद कर रहे हैं। दोनों ही एक्ट्रेस को सीढ़ियों से उतारने के लिए सहारा दे रहे हैं। आगे-आगे प्रभास को दीपिका का हाथ थामे देखा जा सकता है। इसी बीच अमिताभ बच्चन भी पीछे से आकर प्रभास को पकड़ लेते हैं और सभी खिलखिलाकर हंसने लगते हैं। बता दें, इस दौरान पूरी कास्ट ब्लैक आउटफिट में नजर आई, जहां दीपिका ने बॉडीकॉन ब्लैक ड्रेस के साथ ऑल ब्लैक लुक रखा था, वहीं अमिताभ बच्चन और प्रभास भी ऑल ब्लैक लुक में दिखे। इस दौरान कमल हासन ग्रे सूट में दिखे। 
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी के साथ ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास ‘सिंघम अगेन’ भी है, जिसमें वो पति रणवीर सिंह के साथ एक दबंग पुलिसवाली के रोल में दिखेंगी
Latest Bollywood News

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited
Source link
Your email address will not be published. Required fields are marked *



We receive all the news and information  contain from various agencies, freelance bloggers, content providers  and third party sources.
Though all possible measures have been taken to ensure accuracy, reliability, timeliness and authenticity of the news and information;  assumes no liability for the same.
Using any information of this website www.doonited.in is at the viewers’ risk. Please be informed that we are not responsible for advice/tips given by any third party in form of comments on article pages.
Copyright © 2023 By Doonited News and Media Services

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code