चुनावी नतीजों के रुझान धीरे-धीरे साफ हो रहे हैं. दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका है. जिसका असर शेयर बाजार में साफ देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार में जिस तरह की गिरावट देखने को मिल रही है. उसमें दिग्गजों की हालत काफी पतली हो गई है. अडानी ग्रुप को सबसे बड़ा नुकसान होता दिखाई दे रहा है. जिसकी कंपनियों में 18 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं सबसे कम नुकसान टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस में देखने को मिल रहा है.
एक दिन पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर अडानी ग्रुप तक के शेयरों में बड़ी अच्छी तेजी देखने को मिली थी. अडानी ग्रुप के मार्केट में 2 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला था. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में भी अच्छा इजाफा देखने मिला था. आइए आपको अडानी ग्रुप से लेकर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के मार्केट कैप में कितनी गिरावट देखने को मिल चुकी है.
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. कारोबारी सत्र के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2731.10 अंकों के साथ लोअर लेवल पर पहुंच गया है. मौजूदा समय यानी 12 बजकर 22 मिनट में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब 9 फीसदी की गिरावट के साथ 2761.95 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
अगर बात मार्केट कैप की करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज को करीब 2 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 20,44,121.82 करोड़ रुपए हो गया था. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान 18,47,811.70 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि रिलायंस को इंट्रा डे दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप से 1,96,310.12 करोड़ रुपए कम हो चुके हैं.
वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों के अनुसार बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 6000 अंकों की गिरावट के साथ 70,453.19 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 1900 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जिसकी वजह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 21,336.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 21,312.15 अंकों के साथ लोअर लेवल पर पहुंच गया है.
अगर निवेशकों के नुकसान की बात करें तो बीएसई के मार्केट कैप में भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है. आंकड़ों के अनुसार बीएसई का मार्केट कैप 3,82,68,288.24 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है. जबकि एक दिन पहले सोमवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,25,91,511.54 करोड़ रुपए था. इसका मतलब है कि निवेशकों को 43,23,223.3 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.