अडाणी एंटरप्राइजेज का चौथी-तिमाही में मुनाफा 38% घटकर ₹450 करोड़: मसाले बनाने वाली सभी फैक्ट्रियों का इंस्पे… – Dainik Bhaskar

कल की बड़ी खबर अडाणी एंटरप्राइजेज से जुड़ी रही। अडाणी एंटरप्राइजेज का फाइनेंशियल ईयर 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 38% घटकर ₹450.58 करोड़ रहा। वहीं भारत के फूड सेफ्टी रेगुलेटर ने अब MDH और ऐवरेस्ट समेत सभी मसाला मिक्स बनाने वाली कंपनियों के प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग और जांच के आदेश दिए हैं।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…
1. अडाणी एंटरप्राइजेज का चौथी-तिमाही में मुनाफा 38% घटकर ₹450 करोड़: कंपनी की आय करीब 1% बढ़ी, प्रति शेयर 1.3 रुपए का लाभांश देगी कंपनी
अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ने गुरुवार (2 मई) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 38% घटकर ₹450.58 करोड़ रहा।
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा ₹722.48 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ​​​₹1,888.45 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 76.14% घटा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. मसाले बनाने वाली सभी कंपनियों की फैक्ट्रियों का इंस्पेक्शन होगा: FSSAI ने कंपनियों के प्रोडक्ट्स की सैंपलिंग और टेस्टिंग का भी आदेश दिया
भारत के फूड सेफ्टी रेगुलेटर ने अब MDH और ऐवरेस्ट समेत सभी मसाला मिक्स बनाने वाली कंपनियों के प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग और जांच के आदेश दिए हैं। गुरुवार को रेगुलेटर ने कहा कि इस सेक्टर में जांच का दायरा बढ़ाया गया है, क्योंकि ग्लोबल रेगुलेटर्स दो पॉपुलर लोकल ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स में पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड की जांच कर रहे हैं।
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी FSSAI ने अब अधिकारियों को लोकल और विदेशी बिक्री के लिए करी पाउडर और मिक्स्ड मसाला ब्लेंड्स बनाने वाली कंपनियों पर नजर रखने को कहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. बजाज फाइनेंस से ‘eCOM’ और ‘इंस्टा EMI’ लोन मिल सकेगा: RBI ने लोन मंजूरी और डिस्बर्सल पर बैन हटाया, गाइडलाइन फॉलो करने की समीक्षा की जाएगी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस के दो प्रोडक्ट्स ‘eCOM’ और ऑनलाइन डिजिटल ‘इंस्टा EMI कार्ड’ पर से रोक हटा दी है। कंपनी ने आज (2 मई) एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि वह अब EMI कार्ड जारी करने सहित इन दो बिजनेस सेगमेंट में लोन की मंजूरी और डिस्बर्सल फिर से शुरू कर सकेगी।
RBI ने गाइडलाइन फॉलो नहीं करने की वजह से 15 नवंबर 2023 को बजाज फाइनेंस को अपने दो लोन प्रोडक्ट ‘eCOM’ और ‘इंस्टा EMI कार्ड’ के तहत लोन की मंजूरी और डिस्बर्सल को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया था। केंद्रीय बैंक ने बजाज फाइनेंस को कमियां दूर करने के लिए कहा था, जिसके बाद लगाए गए प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. राकेश सिंह पेटीएम मनी के CEO बने: कंपनी को प्रॉफ‍िट में लाने वाले वरुण श्रीधर की जगह लेंगे, वित्त वर्ष 2023 में ₹42.8 करोड़ मुनाफा हुआ था
वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम मनी ने वरुण श्रीधर की जगह राकेश सिंह को CEO नियुक्त किया है। वरुण श्रीधर 2020 से पेटीएम मनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर थे। इकोनॉमिक्स टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
पिछले महीने ही राकेश सिंह पेटीएम मनी में शामिल हुए हैं। इससे पहले वह पेमेंट कंपनी PayU से जुड़ी फिनटेक कंपनी Fisdom में ब्रोकिंग सर्विसेज के CEO थे। रिपोर्ट के अनुसार, वरुण श्रीधर को ग्रुप के अंदर ही दूसरी ज‍िम्‍मेदारी दी गई है। हालांकि, कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. कोल इंडिया का चौथी-तिमाही में मुनाफा 26% बढ़कर ₹8,640 हुआ: कंपनी की आय 2% घटी, प्रति शेयर 5 रुपए का लाभांश देगी कंपनी
सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार (2 मई) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 26% बढ़कर ₹8,640.5 करोड़ रहा।
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा ₹6,869.5 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ​​​₹10,154.68 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 14.91% घटा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6. नामीबिया के लिए UPI की तरह पेमेंट सिस्‍टम बनाएगा NPCI: बैंक ऑफ नामीबिया के साथ एग्रीमेंट, अफ्रीकी देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाना इसका उद्देश्य
NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) नामीबिया के लिए UPI की तरह इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम डेवलप करने में मदद करेगा। NIPL ने इसके लिए बैंक ऑफ नामीबिया (BON) के साथ एक एग्रीमेंट में साइन किया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आज यानी 2 मई को इसके बारे में जानकारी दी।
इस एग्रीमेंट का उद्देश्य अफ्रीकी देश में डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस को बढ़ाना, रियल टाइम पर पर्सन-टू-पर्सन (P2P) और मर्चेंट पेमेंट ट्रांजेक्शन (P2M) को सपोर्ट करना है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
7. 5500mAh बैटरी वाला भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च: वीवो V30e में 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले और 50MP सेल्फी कैमरा, शुरुआती कीमत ₹27,999
चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने (2 मई) वीवो V30e स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये इंडियन मार्केट में 5500mAh की बैटरी वाला सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसकी थिकनेस 7.65mm है। इसके अलावा, कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले, 50MP का मेन कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन1 चिपसेट मिलेगा।
स्मार्टफोन को 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 27,999 हजार रुपए है। फोन दो कलर ऑप्शन- वेलवेट रेड और सिल्क ब्लू के साथ अवेलेबल है। कंपनी HDFC और SBI Card यूज करने पर 3,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। आइए स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…
आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO 8 मई को ओपन होगा: ₹3,000 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी, रिटेल निवेशक मिनिमम ₹14,805 लगा सकते हैं
फाइनेंस कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO 8 मई को ओपन होगा। कंपनी इसके जरिए 3,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस IPO में कंपनी ₹1,000 करोड़ के लिए 3.17 करोड़ नए शेयर्स जारी करेगी।
वहीं, ऑफर फॉर सेल यानी OFS से कंपनी 6.35 करोड़ शेयर्स बेचकर ₹2,000 करोड़ जुटाएगी। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 8 मई से 10 मई तक बोली लगा सकेंगे। 15 मई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। अगर आप भी इस IPO में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code