By: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 10 Oct 2023 03:11 PM (IST)
फिश टैंक को लेकर अमिताभ बच्चन ने कहा ये ( Image Source : Amitabh Bachchan/Instagram )
Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति काफी चर्चा में बना हुआ है. शो के सभी कंटेस्टेंट अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. हाल ही में किरण संदेश पाटिल हॉट सीट पर बैठे. वो ब्रांच पोस्टमास्टर का काम करते हैं. उन्होंने 1 लाख 60 हजार रुपये जीते.
मछलियों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए किरण ने बताया कि उन्हें मछलियों से बहुत लगाव है. उन्हें फिश टैंक कलेक्ट करना अच्छा लगता है. किरण ने कहा कि उनके पास 8 फिश टैंक हैं. इसके बाद अमिताभ किरण से ये वादा करवाते हैं कि एक फिश टैंक वो उन्हें दे देंगे. अमिताभ कहते हैं कि मछलियों को खाना खिलाना लकी माना जाता है.
अमिताभ कहते हैं, ‘मैं एक फिश टैंक अपने घर लाने का सोच रहा था.’ इसी के साथ अमिताभ किरण से पूछते हैं कि फिश टैंक घर में कितनी जगह लेता है. अमिताभ ये भी बताते हैं कि उनकी फैमिली बहुत खुश होगी क्योंकि वो लंबे समय से फिश टैंक घर में लाने के लिए बोल रहे थे.
अमिताभ कहते हैं, ‘घरवाले बहुत खुश हो जाएंगे. बहुत दिनों से हमको बोल रहे थे कि मछली का टैंक ले लाइए.’ कौन बनेगा करोड़पति 15 के बारे में बात करें तो शो सोमवार से शुक्रवार तक 9 बजे सोनी टीवी पर आता है. शो को सोनीलिव पर भी स्ट्रीम किया जाता है.
अमिताभ का बर्थडे होगा सेलिब्रेट
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन का बर्थडे (11 अक्टूबर) सेलिब्रेट किया जाएगा. शो से जुड़ा प्रोमो भी शेयर किया गया है. इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन इमोशनल होते नजर आ रहे हैं. अमिताभ वीडियो में कहते हैं कि और कितना रुलाएंगे. केबीसी के सेट पर बर्थडे सेलिब्रेट करना हमेशा खास होता है.
ये भी पढ़ें- Guru Dutt Love Life: वहीदा के प्रेम का ‘प्यासा’ रहा गुरुदत्त का दिल, इश्क में तबाह कर लिया घर और जिंदगी
Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में उतरे सलमान, पति विकी जैन की बजाई बैंड, पैसे वाली बात पर खूब लताड़ा
YRKKH Twist: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट, लीप से पहले शो के इस किरदार को खत्म करने की तैयारी में मेकर्स
BB17: मारामारी पर उतरे कंटेस्टेंट, अभिषेक ने मनारा चोपड़ा को बताया ‘डुप्लिकेट’ तो हुआ भयंकर झगड़ा, हाथापाई तक पहुंची बात
Rubina Dilaik की पहली पंजाबी फिल्म की रिलीज डेट हुई अनाउंस, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया कब रिलीज होगी फिल्म
Anupamaa Spoiler: बेटे को इंसाफ दिलाने की लड़ाई में अनुपमा को मिलेगी बड़ी कामयाबी, क्या अब समर के कातिल को मिलेगी सजा?
‘हैंग मोड में थी UPA सरकार, रीस्टार्ट करने, बैटरी बदलने से फायदा नहीं हुआ’, पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार
AAP Protest Delhi: केंद्र-बीजेपी के खिलाफ AAP का प्रोटेस्ट, पुलिस ने प्रोटेस्टर्स को BJP दफ्तर जाने से रोका, कई नेता हिरासत में
शादीशुदा पुरुष का महिला को शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाना बनेगा अपराध, संसदीय पैनल ने दिया सुझाव
IPL 2024: सभी टीमों को इस तारीख तक जारी करनी होगी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट, 19 दिसंबर को नीलामी
इटली में क्यों पैदा नहीं हो रहे बच्चे, पिछले तीन महीने में एक भी डिलीवरी नहीं?