अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की सब्सिडियरी कंपनी ‘कच्छ कॉपर’ (Kutch Copper) ने मुंद्रा स्थित ग्रीनफील्ड कॉपर रिफाइनरी प्रोजेक्ट की कमीशनिंग शुरू कर दी है, यानी इस प्लांट से उत्पादन शुरू हो गया है.
इस प्लांट का काम 2 चरणों में पूरा होगा. शुरुआती चरण में 0.5 MTPA क्षमता के सेटअप के लिए $1.2 बिलियन का निवेश हो रहा है. दूसरे चरण में भी 0.5 MTPA क्षमता के लिए सेटअप किया जाएगा, जिसके बाद प्लांट की कुल क्षमता 1 MTPA की हो जाएगी.
एक्सचेंज फाइलिंग को दी गई जानकारी के मुताबिक, इस प्लांट से 2,000 डायरेक्ट और 5,000 इनडायरेक्ट नौकरियों के मौके बनेंगे.
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा एग्जीक्यूशन, काम करने की क्षमता, बड़े प्रोजेक्ट भारत को कॉपर सेक्टर में ग्लोबल स्तर पर आगे ले जाने के हमारे लक्ष्य को पाने में मदद कर रहे हैं’. 2070 तक कार्बन न्यूट्रल और ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर के सपने को पूरा करने में कॉपर इंडस्ट्री का अहम योगदान होने वाला है.
