Adani Group की एक और डील, गोपालपुर पोर्ट की 95% हिस्सेदारी खरीदी, ₹1,349 करोड़ में हुई डील – मनी कंट्रोल

Adani Ports Shares: अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप (Adani Group) की झोली में एक और प्रमुख बदंरगाह आने वाला है। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) ने ओडिशा के गोपालपुर पोर्ट (Gopalpur Port) की 95 प्रतिशत हिस्सेदारी को 1,349 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया है। इस अधिग्रहण से अदाणी पोर्ट की देश के पूर्वी तट पर उपस्थिति और मजबूत होगी। कंपनी ने मंगलवार 26 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी।

कंपनी ने बताया कि गोपालपुर पोर्ट की 56 फीसदी हिस्सेदारी को शापूरजी पलोंजी ग्रुप (SP Group) और 39 प्रतिशत हिस्सेदारी को उड़ीसा स्टीवडोर्स से खरीदेगा। अदाणी पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, करण अदाणी ने कहा, “अदाणी ग्रुप के देश भर में फैले बंदरगाह नेटवर्क अब जीपीएल (गोपालपुर पोर्ट) भी जुड़ेगा। इससे कंपनी की पूर्वी तट बनाम पश्चिमी तट कार्गो वॉल्यूम में समानता आएगी। साथ ही हमारा इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स अप्रोच भी पहले से बेहतर होगा।”

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह बंदरगाह आयरन ओर, कोयला, चूना पत्थर, इल्मेनाइट और एल्यूमिना सहित ड्राइ बल्क कार्गो के मिश्रण को संभालता है।

शापूरजी पलोंजी ग्रुप ने बताया, “गोपालपुर बंदरगाह और धरमतर बंदरगाह को पहले से तय विनिवेश की योजना के तहत एक अच्छे वैल्यू पर बेचना, कम समय में शेयरहोल्डर वैल्यू बनाने की हमारे समूह की क्षमता को दिखाता है। इस विनेविश से हमें प्रोजेक्ट डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन की हमारी मुख्य ताकत पर फोकस करने में मदद मिलेगा।”

शापूरजी पलोंजी ग्रुप ने साल 2017 में Gopalpur Port का अधिग्रहण किया था और यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित और इंडस्ट्री से मजबूत संबंध स्थापित कर इसका कारोबार शुरू किया। बंदरगाह अब सालाना 2 करोड़ टन माल ढुलाई कर सकता है और इसका एफिशियंसी स्तर भी काफी अच्छा है। इस डील पर डॉयचे बैंक ने शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप को सलाह दी थी।

इस बीच अदाणी पोर्ट्स के शेयर मंगलवार 26 मार्च को एनएसई पर दोपहर 12 बजे के करीब, 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 1,300.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 2.77 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 106 पर्सेंट से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- Vodafone Idea की रेटिंग अपग्रेड, टारगेट प्राइस भी बढ़ा, फिर भी टूटे शेयर
Tags: #share markets
First Published: Mar 26, 2024 12:22 PM
हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code