मुंबई. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने 50 साल के करियर में 164 फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. छोटा कद, तीखी स्माइल और सांवला रंग भी जब पर्दे पर इमोशन उड़ेलना शुरू करता है, तो लोग तालियां पीटते नहीं थकते हैं. 50 साल के फिल्मी सफर में रजनीकांत ने शोहरत का एक खास मुकाम हासिल किया है. कभी बसों में लोगों के टिकट काटने वाले रजनीकांत आज सिनेमा के भगवान के रूप में पूजे जाते हैं. रजनीकांत ने अपने करियर की जब शुरुआत की थी तो महज 30 हजार रुपये फीस लेते थे. करियर के इस पड़ाव पर रजनीकांत अब 110 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा फीस लेते हैं. इनकी स्टार्डम यहां तक है कि इनके फैन्स ने इनके मंदिर तक बनाए हुए हैं. साथ ही इन्होंने कभी भी किसी ब्रांड का विज्ञापन नहीं किया है.
73 साल के रजनीकांत ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. रजनीकांत ने सुपरस्टार होने के बाद भी कभी भी किसी विज्ञापन का कॉन्ट्रेक्ट नहीं लिया. 12 दिसंबर 1949 को बेंगलुरु में जन्मे रजनीकांत ने महज 18 साल की उम्र से ही नौकरी की तलाश शुरू कर दी थी. अपने शुरुआती करियर में रजनीकांत बस में कंडेक्टर का काम करते थे. उन्ही दिनों में अपने टिकट काटने के स्टाइल और लोगों का मनोरंजन करने के लिए खूब फेमस हो गए. (फोटो साभार-Instagram@iamsrk, rbsirajinifanpage)
बाद में रजनीकांत को भी अपनी एक्टिंग स्किल्स का अनुभव अंतस में गुदगुदाने लगा. रजनीकांत ने चेन्नई के मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला ले लिया. यहीं से रजनीकांत का फिल्मी सफर शुरू हो गया. साउथ इंडस्ट्री में टैलेंट खोजने वाले डायरेक्टर के नाम से मशहूर बालाचंद्र (Balachander) ने रजनीकांत को अपनी फिल्मों में छोटे रोल देना शुरू कर दिया. साल 1975 में आई फिल्म 'अपूर्वा रागागंल' (Apoorva Raagangal 1975) में रजनीकांत ने एक छोटे रोल से अपने करियर की शुरुआत की थी. (फोटो साभार-Instagram@onlynikil)
इसके बाद 1977 में आई फिल्म 'आवारगल' (Avargal 1977) में एक विलेन का किरदार निभाया और पर्दे पर छा गए. इसके बाद ये सफर एक इतिहास बन गया. रजनीकांत अपने 50 साल के करियर में 164 फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. इसी साल 9 अगस्त को रिलीज हुई 73 साल के रजनीकांत की फिल्म 'जेलर'(Jailer) ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी. (फोटो साभार-Instagram@officialbigboss7telugu)
इसके बाद इस फिल्म के ओटीटी राइट्स भी 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा में बिके हैं. रजनीकांत अपने शुरुआती करियर में 30 हजार रुपये अपनी फीस चार्ज करते थे. 73 साल की उम्र में करियर के इस पड़ाव पर रजनीकांत अब 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा फीस लेते हैं. (फोटो साभार-Instagram@aishwaryarajini)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत ने जेलर फिल्म के 110 करोड़ रुपये लिए हैं. रजनीकांत सिनेमा के ऐसे सितारे हैं जिन्हें शाहरुख खान (Shah Rukh khan) से लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तक प्रणाम करते हैं. (फोटो साभार-Instagram@rbsirajinifanpage)
अगली गैलरी
बैक टू बैक 5 सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं डायरेक्टर, दामन पर नहीं है 1 भी फ्लॉप का दाग, अब बॉक्स ऑफिस पर छक्का लगाने को तैयार
ये हैं सिविल इंजीनियरिंग के टॉप 10 कॉलेज, पढ़ाई पूरी करते ही मिलता है लाखों का सैलरी पैकेज
निर्वाचन आयोग ने लॉन्च किए 6 एप, वोटर्स के लिए बनेंगे मददगार, जानें कौन सा एप कैसे देगा जानकारी
73 साल के रजनीकांत ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. रजनीकांत ने सुपरस्टार होने के बाद भी कभी भी किसी विज्ञापन का कॉन्ट्रेक्ट नहीं लिया. 12 दिसंबर 1949 को बेंगलुरु में जन्मे रजनीकांत ने महज 18 साल की उम्र से ही नौकरी की तलाश शुरू कर दी थी. अपने शुरुआती करियर में रजनीकांत बस में कंडेक्टर का काम करते थे. उन्ही दिनों में अपने टिकट काटने के स्टाइल और लोगों का मनोरंजन करने के लिए खूब फेमस हो गए. (फोटो साभार-Instagram@iamsrk, rbsirajinifanpage)