By: एबीपी लाइव | Updated at : 15 Oct 2023 07:06 PM (IST)
जो रूट ( Image Source : Getty )
ICC Cricket World Cup 2023: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. 32 वर्षीय जो रूट के बारे में अफवाहें फैल रही थी कि मौजूदा वर्ल्ड कप ही उनके करियर का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है. अब उन्होंने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है, उन्होंने वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने का कोई प्लान नहीं बनाया है.
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले जो रूट ने बीबीसी स्पोर्ट को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि, “मैं अभी भी और चार साल खेलना चाहता हूं.” उन्होंने आगे कहा कि, “परिस्थितियां हमेशा बदलती रहती हैं, लेकिन जब तक मैं खेलने के लिए अच्छा नहीं हूं, तब तक मैं खुद को टीम में ना खेलते हुए नहीं देख सकता.”
जो रूट के इस बयान से इतना तो साफ हो गया है कि मौजूदा वर्ल्ड कप के बाद वो संन्यास का ऐलान नहीं करेंगे. इसके अलावा अगले चार साल तक खेलने का मतलब है कि वह अपनी टीम इंग्लैंड के लिए 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना चाहते हैं. इस वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब हुई थी. इंग्लैंड को पहले ही मैच में न्यूज़ीलैंड के हाथों एक बुरी हार झेलनी पड़ी थी.
हालांकि, उसके अगले मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराकर दमदार वापसी की थी. जो रूट ने उसके बारे में भी बात की और बताया कि, “इस टूर्नामेंट में हर टीम थोड़ा अलग खतरा पेश करती है. हमें हर टीम की क्षमता के हिसाब से निपटने के लिए उसी हिसाब से खेलना होगा. हमें बस बेहतर होते रहना होगा. हमने शुरुआत अच्छी नहीं की, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच में हमने काफी बेहतर बल्लेबाजी की थी.”
यह भी पढ़ें: छोटे करियर में बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं बाबर आजम, चौंकाने वाली हैं नंबर-1 बल्लेबाज की उपलब्धियां
IND vs PAK: बाबर आजम आउट हुए तो नन्हे फैन ने तोड़ डाला टीवी, खूब वायरल हो रहा वीडियो
England vs Afghanistan: ‘अब किसी भी टीम को हरा सकते हैं हम’, इंग्लैंड पर यादगार जीत के बाद राशिद की प्रतिक्रिया
AUS vs SL: वनडे क्रिकेट में 102 बार भिड़ चुके हैं ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका, जानें हेड टू हेड मुकाबलों से जुड़े 10 खास आंकड़े
AUS vs SL: लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की भिड़ंत, ऐसा हो सकता है पिच का मिजाज; पॉसिबल प्लेइंग-11 भी जानें
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए पुणे पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर नजर आए विराट कोहली
इजरायल-फलस्तीन पर हिंदुस्तान में खिंची सियासी लकीर, जानें कौन किसके समर्थन में
Weather Update: आज देशभर में बारिश का अलर्ट, होने लगेगा ठंड का एहसास! किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम, जानें- IMD का अपडेट
Jawan Box Office Collection Day 39: छठे हफ्ते में भी ‘जवान’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम, 39वें दिन भी SRK की फिल्म ने की करोड़ों में कमाई, जानें कलेक्शन
Indian Army: नए शेल्टर्स, स्पेशल फ्यूल और बैटरी… लद्दाख की खून जमा देने वाली सर्दी से बचने का सेना ने बनाया ‘सुपर प्लान’
SUVs Under 7 Lakh: 7 लाख के बजट में भी पूरा हो सकता है एसयूवी घर लाने का सपना, ये रहे बेस्ट ऑप्शन