रामलला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हिस्सा लेने वाले अतिथियों की सहमति मिलने लगी है। इस कड़ी में सबसे ऊपर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन व महान क्रिकेटर सौरभ गांगुली के नाम हैं। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर व राहुल द्रविड़ के भी आने की अनौपचारिक सहमति मिल चुकी है। साथ ही पीटी ऊषा ने भी आमंत्रण स्वीकार करते हुए उत्सव में हिस्सा लेने पर सहमति दी है।
प्रवीण तिवारी, अयोध्या। रामलला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हिस्सा लेने वाले अतिथियों की सहमति मिलने लगी है। बड़ी संख्या में संत महात्मा, विज्ञानी, खिलाड़ी व उद्योगपति सहित कई आमंत्रित अतिथियों ने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
ये लोग आएंगे रामनगरी
इस कड़ी में सबसे ऊपर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन व महान क्रिकेटर सौरभ गांगुली के नाम हैं। क्रिकेट के भगवान सचिन रमेश तेंदुलकर व राहुल द्रविड़ के भी आने की अनौपचारिक सहमति मिल चुकी है। इसके अतिरिक्त उड़नपरी पीटी ऊषा ने भी आमंत्रण स्वीकार करते हुए उत्सव में हिस्सा लेने पर सहमति दी है।
मुकेश अंबानी और अदाणी भी आएंगे रामनगरी
निमंत्रण समिति के एक सदस्य ने बताया कि अमिताभ बच्चन के आने की सहमति मिल चुकी है। सब कुछ ठीक रहा तो वह उत्सव में जरूर हिस्सा लेंगे। एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी मां के साथ महोत्सव में शामिल हो सकते हैं। बड़े उद्योगपति गौतम शांतिलाल अदाणी का नाम भी प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने वाले अति विशिष्टजनों में है।
इस समय श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रतिनिधि अतिथियों से सतत संवाद कर रहे हैं। सहमति मिलने के बाद ही इनके आवास का आवंटन किया जाएगा। हालांकि अतिथियों में शामिल बड़े नाम योगी सरकार के अतिथि बनेंगे। सरकार इनके लिए आवास, आवागमन, सुरक्षा व भोजन की व्यवस्था करेगी।
