दुबई: विकेटकीपर बल्लेबाज आशिकुर रहमान शिबली के शानदार शतक की बदौलत बांग्लादेश ने रविवार को यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 195 रन से रौंदकर अंडर-19 एशिया कप जीत लिया. आशिकुर रहमान का यह टूर्नामेंट के पांच मैचों में दूसरा शतक है. पारी का आगाज करते हुए आशिकुर रहमान ने 149 गेंद में 129 रन बनाये जिसमें 12 चौके और एक छक्का जड़ा था. इससे बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आठ विकेट पर 282 रन बनाये. जवाब में यूएई की टीम 24.5 ओवर में 87 रन पर सिमट गयी और बांग्लादेश ने आठ देशों का टूर्नामेंट जीत लिया.
CHAMPIONS 🏆
Congratulations for winning the ACC Men’s U19 Asia Cup 2023.#ACCMensU19AsiaCup #ACC pic.twitter.com/vFoa3YQc3f
बायें हाथ के तेज गेंदबाज मारूफ मृधा (29 रन देकर तीन विकेट), इकबाल हुसैन इमोन (15 रन देकर दो विकेट) और रोहनत दोल्लाह बोरसन (26 रन देकर तीन विकेट) की तिकड़ी ने ऐसा कहर बरपाया कि यूएई ने 15 ओवर के अंदर 61 रन पर सात विकेट गंवा दिये थे. ऑफ स्पिनर शेख परवेज जिबोन (सात रन देकर दो विकेट) ने फिर अपनी कसी गेंदबाजी से मैच खत्म किया.
ACC Men’s U19 Asia Cup 2023
Bangladesh U19 Vs UAE U19 | Final
Bangladesh U19 won by 195 runs 🇧🇩 🫶
Photo Credit: CREIMAS Photography#BCB| #Cricket| #U19| #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/V3E6rqLQyi
यूएई के लिए चौथे नंबर पर उतरे ध्रुव पराशर ने नाबाद 25 रन बनाये. उनके बाद अक्षत राय (11) दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे जबकि अन्य दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके. बांग्लादेश के लिए आशिकुर ने पांच मैच की पांच पारियों में 378 रन बनाये जिससे वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ दोनों रहे. चौधरी मोहम्मद रिजवान (71 गेंद में 60 रन), अरिफुल इस्लाम (40 गेंद में 50 रन) और कप्तान महफुजुर रहमान रैबी ने 11 गेंद में तेजी से 21 रन बनाकर बांग्लादेश की पारी में योगदान दिया.
Champions of Asia 🏆 👏#BCB | #Cricket | #U19 | #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/5vpQdtc3UA
INSTALL APP
CHANGE STATE
SEARCH
MORE
