पोती आराध्या की एक्टिंग देख गर्व से चौड़ा हुआ Amitabh Bachchan का सीना, कहा – 'छोटा बच्चा अब – ABP न्यूज़

By: सोनाली सिन्हा | Updated at : 16 Dec 2023 06:36 PM (IST)

पोती आराध्या की एक्टिंग देख गर्व से चौड़ा हुआ अमिताभ बच्चन का सीना ( Image Source : apb live )
Amitabh Bachchan Proud Of Aaradhaya: शुक्रवार शाम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन खूब चर्चा में रहा. वहीं इस इवेंट में अपने बच्चों को सपोर्ट के लिए बॉलीवुड के कई सितारें ने शिरकत की. 
पोती आराध्या की एक्टिंग देख गर्व से चौड़ा हुआ अमिताभ बच्चन का सीना
वहीं इस दौरान बच्चन परिवार की लाडली आराध्या बच्चन ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर हर कोई आराध्या की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है. ऐसे में आराध्या के दादा अमिताभ बच्चन भी अपनी पोती का टैलेंट देख बेहद खुश हैं और उनकी सीना गर्व से चौड़ा हो गया है.
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)
कहा – ‘छोटा बच्चा अब छोटा नहीं रहा…’ 
हाल ही में बिग बी ने अपने नए ब्लॉग में आराध्या की तरीफों में कुछ लाइनें लिखी हैं. वह लिखते हैं कि मैं जल्दी ही आप सभी से मिलता हूं. आराध्या के स्कूल के एनुअल फंक्शन में बिजी हूं. सभी के लिए खुशी और गर्व का पल है. स्टेज पर आराध्या बिल्कुल नेचुरल थी. छोटा सा बच्चा अब छोटा नहीं रहा. इसके अलावा बिग बी ने एक ट्वीट भी किया और लिखा कि ‘संतान की उपलब्धियों पर गर्व और खुशी महसूस हो रही है.’

वहीं इस पोस्ट को देखने के बाद ये कहवा गलत नहीं है कि आराध्या की एक्टिंग देख बिग का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. कई सोशल मीडिया यूजर ने तो यह तक कह दिया है कि आराध्या एक बेहतरीन एक्ट्रेस बन सकती हैं. 
ये भी पढ़े: Animal Box Office Collection Day 16: वीकेंड पर 500 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है ‘एनिमल’! अब इंचभर ही दूर है कलेक्शन, जानें 16वें दिन के आंकड़े
Salaar Release Review Live: 116 करोड़ की बंपर कमाई के साथ साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘सालार’!
जब ‘मैंने प्यार किया’ के पोस्टर शूट के दौरान प्रेगनेंट थीं भाग्यश्री, सलमान खान ने ऐसे किया था एक्ट्रेस संग मजाक
Dunki Box Office Collection Day 1 Worldwide: रिलीज होते ही दुनियाभर में छा गई ‘डंकी’, शाहरुख खान की फिल्म ने पहले दिन की बंपर कमाई
Animal Box Office Collection Day 22: ‘सालार’ ने किया ‘एनिमल’ का काम तमाम! थर्ड फ्राइडे सिर्फ इतनी हो सकी फिल्म की कमाई, जानें कलेक्शन
Dunki Box Office Collection Day 2: ‘सालार’ के आगे भी बॉक्स ऑफिस पर चला डंकी का जादू! दूसरे दिन भी करेगी करोड़ों का कलेक्शन
साक्षी मलिक के संन्यास के बाद बजरंग पूनिया ने फुटपाथ पर छोड़ा पद्मश्री, सरकार बोली- निष्पक्ष हुआ WFI चुनाव | किसने क्या कहा?
Bihar Corona Guidelines: कोरोना वेरिएंट JN.1 को लेकर निर्देश, एयरपोर्ट पर होगी रैंडम जांच, RT-PCR टेस्ट बढ़ेंगे
ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को फिर भेजा समन, दिल्ली आबकारी नीति से जुड़ा है मामला
High Inflation and Interest Rate: ब्याज दर हुई 42.5 फीसदी, महंगाई दर 62 फीसदी, इस देश की जनता हुई बर्बाद! 
‘कॉप-28’ का ‘यूएई आम सहमति’ वाला दस्तावेज है शब्दों की बाजीगरी वाला ऐतिहासिक डॉक्यूमेंट 

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code