वर्ल्ड कप के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जर्सी लॉन्च की: मैक्सवेल ने 1999 वर्ल्ड कप की जर्सी को बताया बेस्ट – Dainik Bhaskar

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए जर्सी लॉन्च कर दी है। जर्सी के किनारे पर फेमस डिजाइनर आंटी फियोना क्लार्क की डिजाइन की गई फर्स्ट नेशंस कलाकृति को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप में पीले रंग की ही जर्सी में ही नजर आएगी। जर्सी में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप की जर्सी का वीडियो अपने सोशल एकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में मैक्सवेल नई जर्सी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने निजी तौर पर 1999 वर्ल्ड कप की जर्सी को बेस्ट बताया है।
टी-20 में अब ब्लैक की जगह हरे में नजर आएगी कंगारू टीम
वर्ल्ड कप की जर्सी से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2023-24 सीजन के लिए भी तीनों फार्मेट की नई किट भी जारी की है। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीजन के टी-20 मैच में ब्लैक की जगह हरे रंग की ड्रेस में नजर आएगी।
महिलाओं और पुरुषों टीमों के लिए अलग-अलग किट तैयार की गई है। दोनों की जर्सी में कुछ छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं।
पुरुषों की टी-20 जर्सी में कॉलर नहीं रखा गया है, जबकि महिलाओं की जर्सी में कॉलर को शामिल किया गया है। पुरुषों की जर्सी के लिए अभी किसी को स्पॉन्सर नहीं बनाया गया है। महिलाओं के लिए कॉमनवेल्थ बैंक ही स्पॉन्सर है।
भारत के खिलाफ अभियान की शुरुआत
ऑस्टेलिया भारत के खिलाफ 8 अक्टूबर को अहमदाबाद में अपना मैच खेलकर टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत करेगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code