केबीसी 15 में आते ही स्टार किड्स की हुई हालत खराब, शाहरुख खान की बेटी अमिताभ बच्चन से बोलीं- प्लीज आसान सवाल पूछो – NDTV India

केबीसी 15 में आते ही स्टार किड्स की हुई हालत खराब
इन दिनों बॉलीवुड के स्टार किड्स शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, श्रीदेवी की छोटी बेटी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर की फिल्म द आर्चीज काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. द आर्चीज का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. जोया और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट द आर्चीज का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही है. फिल्म की पूरी स्टारकास्ट जल्द अमिताभ बच्चन के क्विज शो केबीसी 15 (कौन बनेगा करोड़पति 15) में नजर आने वाले हैं. 
शो से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो सोनी टीवी चैनल ने रिलीज किया है. जिसमें सभी स्टार किड्स अमिताभ बच्चन से आसान सवाल पूछने के लिए रिक्वेस्ट करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा गाना गाते दिखाई दे रहे हैं. वह अपने नाना से यह भी कहते हैं कि वह आसान सवाल करें. इसके बाद अमिताभ बच्चन शाहरुख खान की बेटी सुहाना से पूछते हैं, सुहाना जी यहां आने से पहले शाहरुख साहब ने आपको क्या सलाह दी ? 
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
इसके बाद किंग खान की बेटी हंसते हुए कहती हैं, ‘उन्होंने कहा है कि मैं बस आपको याद दिला दूं कि आपने उनके पिता का भी रोल किया है कि तो प्लीज आसान सवाल पूछो.’ केबीसी 15 से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. शो और सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि  द आर्चीज में युवराज मेंदा, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति सहगल उर्फ डॉट भी हैं.


पढ़ें बॉलीवुड,राजनीति,खेल समाचार,देश और विदेश की ताजा समाचार अब हिंदी में (Hindi News)
लाइव खबर देखें:
फॉलो करे:
………………………….. Advertisement …………………………..

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code