KBC 15: अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी 15' पर Waheeda Rehman के मेकअप को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, – ABP न्यूज़

By: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 03 Oct 2023 09:34 AM (IST)

कौन बनेगा करोड़पति 15 में अमिताभ बच्चन ने वहीदा रहमान का मेकअप हैक किया रिवील ( Image Source : Instagram )
Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस क्विज गेम रियलिटी शो में अब तक कई लोग करोड़पति बन चुके हैं. वहीं दिलचस्प बात ये है कि शो के दौरान बिग बी अपनी लाइफ से जुड़े तमाम खुलासे करते रहते हैं साथ ही फिल्म जगत के किस्से भी सुनाते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में सदी के महानायक ने दिगग्ज एक्ट्रेस वहीदा रहमान के मेकअप हैक का खुलासा कर हर किसी को चौंका दिया.
लेटेस्ट एपिसोड में दीपक सहजवानी 3 लाख 20 हजार रुपये घर ले जाते हैं. इसके बाद बिग बी फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के दूसरे राउंड की शुरुआत करते हैं जिसे जीतकर कंटेस्टेंट ऋचा सिंह हॉट सीट पर पहुंच जाती हैं. ऋचा सिंह दिल्ली मेट्रो में सीनियर स्टेशन मैनेजर हैं. बिग बी उनके प्रोफेशन की सराहना करते हैं, वह उनसे कहते हैं कि यह काफी कठिन है और वह उनके लिए बहुत सम्मान रखते हैं.
अमिताभ बच्चन ने वहीदा रहमान के मेकअप हैक का किया खुलासा
जैसे ही वे खेल शुरू करते हैं पहला प्रश्न मेकअप से रिलेटिड आता है. इस पर एक किस्सा शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन वहीदा रहमान के मेकअप हैक का खुलासा करते हैं.वे कहते हैं, “वहीदा जी के पास उनका फेवरेट कॉम्पैक्ट है जिसे वह अपने सभी मेकअप के लिए इस्तेमाल करती हैं. वह उस छोटे कॉम्पैक्ट को हर समय अपने साथ रखती हैं. ऐसे कई एक्टर हैं जो सिर्फ अपने आइने को पकड़ने के लिए 4 लोगों को रखते हैं क्योंकि वे हमेशा शॉट के लिए जाने से पहले फुल साइड मिरर चाहते हैं. उन्हें सब कुछ देखना होगा, मेकअप, आउटफिट और सब कुछ सही है. मैं यह नहीं बताऊंगी कि यह कौन है अन्यथा वे मुझे पकड़ लेंगे. उन सभी की आदतें अलग-अलग हैं.”
ऋचा 10 हजार रुपये ही जीत पाईं
खेल के साथ ऋचा ने पहला पड़ाव आसानी से पूरा कर लिया. वह 40,000 रुपये की कीमत के साथ सातवें स्थान पर पहुंच जाती है जो एक इमेज प्रश्न होता है. छवि दिखाकर पूछा जाता है कि वह व्यक्ति किस देश का राष्ट्रपति है? ए) पुर्तगाल बी) अर्जेंटीना सी) कनाडा डी) यूक्रेन. ऋचा अपनी लास्ट दो लाइफलाइन का इस्तेमाल करती है और इसके बावजूद गलत उत्तर चुनती है बी) अर्जेंटीना. हालांकि, सही उत्तर था D) यूक्रेन. तस्वीर राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की की थी. ऋचा 10,000 रुपये घर ले जाती है.

ये भी पढ़ें: JP Dutta Birthday: जब फ्रस्ट्रेशन के ‘बॉर्डर’ पर पहुंच गए थे जेपी दत्ता, इश्क में पार कर दी थी हर ‘सरहद’
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस एपिसोड के बाद शो को अलविदा कहेंगे हर्षद चोपड़ा! फहमान खान के साथ ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल
Koffee With Karan Season 8: करण जौहर के चैट शो में चार चांद लगाएंगी दिग्गज एक्ट्रेसेस Zeenat Aman और Neetu Singh, खोलेंगी कईं गहरे राज!
Jhalak Dikhhla Ja 11: ‘झलक दिखला जा’ के सीजन 11 में अपने डांसिंग स्किल्स दिखा सकते हैं Aly Goni, मेकर्स ने एक्टर को शो के लिए किया अप्रोच!
Rochelle Rao ने पति Keith Sequeira संग न्यू बॉर्न बेटी का हाथ थामे शेयर की तस्वीर, लिखा- ‘पिछले 12 दिन हमारी लाइफ के बेस्ट डेज थे’
Tanushree Dutta ने राखी सावंत के खिलाफ दर्ज कराई FIR, कहा- ‘उसकी वजह से मैंने बहुत ट्रॉमा झेला, अब उसे बख्शा नहीं जाएगा’
संजय सिंह को कोर्ट ने 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा, दिल्ली आबकारी नीति का है मामला
Half Love Half Arranged Review: हाफ ही अच्छी है अमेजन मिनी टीवी की ये वेब सीरीज, पढ़िए फिर भी क्यों देखी जा सकती है
इजरायल-हमास युद्ध के बीच हाई अलर्ट पर दिल्ली, महाराष्ट्र और गोवा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, इजरायलियों की सुरक्षा का मिला निर्देश
पाकिस्तान दौरे पर थी टीम…चलने लगी गोलियां, बाल-बाल बचे थे क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
P20 Summit 2023: ‘संघर्ष हित में नहीं, यह शांति का समय’, इजरायल-हमास जंग पर P20 में बोले पीएम मोदी

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code