बड़े डायरेक्टर्स के निर्देशन में हीरो-हीरोइन फिल्मों को शूट करते हैं, लेकिन 1977 में रिलीज हुई फिल्म ‘अमर अकबर एंथोनी’ में अमिताभ बच्चन का एक आइकॉनिक सीन को खुद बिग बी ने खुद ही शूट किया था. 3 मिनट के इस मजेदार सीन को देख मनमोहन देसाई इतना खुश हो गए थे कि उन्होंने अमिताभ से कह दिया था 'लल्ला.. आप जब तक ना नहीं कह देते, मेरी हर फिल्म में काम करने जा रहे हैं'. क्या है वो किस्सा, चलिए आपको बताते हैं…
मनमोहन देसाई में हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. 'कूली', 'धर्मवीर', 'मर्द', 'नसीब', 'चाचा भतीजे', 'आ गले लग जा' जैसी कई सदाबहार फिल्मों का उन्होंने निर्देशन किया है. वह एक फिल्म साल 1977 में लेकर आए, जिसका नाम था 'अमर अकबर एंथोनी'. मल्टी स्टारर इस फिल्म ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, शबाना आजमी, परवीन बॉबी, नीतू सिंह सहित कई स्टार्स थे. इस फिल्म ने उस दौर में भारत में 7.25 करोड़ की कमाई की थी और ये उस साल की जबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म आइकॉनिक सीन अमिताभ बच्चन ने बिना डायरेक्टर के ही शूट कर लिया था.
बड़े डायरेक्टर्स के निर्देशन में हीरो-हीरोइन फिल्मों को शूट करते हैं, लेकिन 1977 में रिलीज हुई फिल्म ‘अमर अकबर एंथोनी’ में अमिताभ बच्चन का एक आइकॉनिक सीन को खुद बिग बी ने खुद ही शूट किया था. 3 मिनट के इस मजेदार सीन को देख मनमोहन देसाई इतना खुश हो गए थे कि उन्होंने अमिताभ से कह दिया था 'लल्ला.. आप जब तक ना नहीं कह देते, मेरी हर फिल्म में काम करने जा रहे हैं'. क्या है वो किस्सा, चलिए आपको बताते हैं…
दरअसल, उन दिनों 'अमर अकबर एंथोनी' के डायरेक्टर मनमोहन देसाई और अमिताभ बच्चन एक साथ दो-दो फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म के साथ 'परवरिश' का क्लाइमैक्स सीन फिल्माया जा रहा था. आरके स्टूडियो के दो अलग-अलग फ्लोर पर इन दोनों फिल्मों के सेट बने हुए थे. मनमोहन देसाई और अमिताभ बच्चन एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर भागते ही रहते थे.
एक बार खुद बिग बी ने फिल्म के बारे में किस्सा साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था ‘आरके स्टूडियो के फ्लोर 3, मनमोहन देसाई डायरेक्ट और हम दो फिल्मों की एक साथ शूटिंग कर रहे थे. परवरिश और AAA..दोनों ही आरके स्टूडियो में..फर्स्ट फ्लोर पर एक क्लाइमैक्स एक्शन में विनोद, अमजद और मैं…और फ्लोर 3 पर एक सीन मेरे साथ…मनमोहन जी ने मुझसे कहा 'तुम मिरर सीन रिहर्सल करो, मैं जरा उस फ्लोर पे शॉट लेके आता हूं लेकिन जब तक वह आते मैंने असिस्टेंट के साथ सीन को शूट कर लिया…बेसिक आइडिया कादर भाई ने दिया था..बाकी सब अचानक हुआ…एडलिब, वन टेक..'
'अमर अकबर एंथोनी' में अमिताभ बच्चन का एक आइकॉनिक सीन है, जिसमें पिटाई होने के बाद, अमिताभ शराब पीकर आईने के सामने खड़े होकर कुछ इस अंदाज में खुद से ही बात करते हैं कि फिल्म देखते ही हंसी छूट जाती है. इस सीन को हिंदी सिनेमा का आइकॉनिक सीन माना जाता है.
दर्शकों को गुदगुदाने वाले इतने बड़े सीन को बिना फिल्ममेकर के शूट कर लिया गया था, ये देख कर मनमोहन देसाई अचंभित थे और लगभग 1 महीने बाद जब उन्हें फाइनल वर्जन प्रिंट देखने को मिला, तो वह अमिताभ बच्चन के परफॉर्मेंस से बहुत खुश हुए. प्यार से कहा, 'लल्ला.. आप जब तक ना नहीं कह देते, मेरी हर फिल्म में काम करने जा रहे हैं'.
अगली गैलरी
PHOTOS: रामपुर के नवाब के पास थी प्राइवेट ट्रेन, शाही बोगी में था ऐशो आराम का 5 स्टार जैसा इंतजाम, अब…
250 फिल्मों में बिखेरा कॉमेडी का जलवा, कॉमेडी के आगे फीके पड़ जाते थे राजपाल यादव, लेकिन अब काम को तरस रहा ये एक्टर
'नरसंहार' का मंजर… इजरायल के अंदर हमास के आतंकियों का कत्लेआम, फोटो देख कांप जाएगी रूह
मनमोहन देसाई में हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. 'कूली', 'धर्मवीर', 'मर्द', 'नसीब', 'चाचा भतीजे', 'आ गले लग जा' जैसी कई सदाबहार फिल्मों का उन्होंने निर्देशन किया है. वह एक फिल्म साल 1977 में लेकर आए, जिसका नाम था 'अमर अकबर एंथोनी'. मल्टी स्टारर इस फिल्म ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, शबाना आजमी, परवीन बॉबी, नीतू सिंह सहित कई स्टार्स थे. इस फिल्म ने उस दौर में भारत में 7.25 करोड़ की कमाई की थी और ये उस साल की जबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म आइकॉनिक सीन अमिताभ बच्चन ने बिना डायरेक्टर के ही शूट कर लिया था.