बॉलीवुड में अब तक कई ऐसी फिल्में बनाई जा चुकी हैं जिन पर मेकर्स को पूरा भरोसा था कि ये सिनमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लेंगी. लेकिन हुआ उलटा ही वह पर्दे बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. साल 2006 में भी एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट होने के बाद भी फिल्म फ्लॉप साबित हुई.
नई दिल्ली. साल 2006 अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सलमान खान (Salman Khan) और जॉन अब्राहम (John Abrahm) स्टार एक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में अपने दौर की सुपर डुपर एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी नजर आईं. लेकिन इतने दिग्गज स्टारकास्ट वाली ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. जानें क्या था फिल्म का नाम?
साल 2006 में रिलीज हुई ये फिल्म थी 'बाबुल'. फैमिली ड्रामा पर आधारित इस फिल्म में वो सब कुछ था जो एक पारिवारिक फिल्मों में होता है. एक लायक बेटा, आदर्श बहू हस्ता खेलता परिवार सब कुछ लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने में नाकामायब रही. फिल्म की कहानी तो क्या इस फिल्म के गाने भी दर्शकों के दिल तक नहीं पहुंच पाए थे. फिल्म बजट तक नहीं निकाल सकी थी. (फोटो साभार: youtube/grab)
फिल्म में अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज भी नजर आए थे, जो आज 80 साल की उम्र में भी यंग जेनरेशन को मात देते हैं. उनकी फिल्में आज भी लोगों का दिल जीत लेती है. इस उम्र में भी वह हर बड़ी फिल्म का हिस्सा होते हैं और उनकी फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं. लेकिन बाबुल में अमिताभ बच्चन का स्टारडम और उनकी एक्टिंग भी फिल्म की लाज नहीं बचा पाई थी. (फोटो साभार: youtube/grab)
इतना ही नहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, जॉन अब्राहम, रानी मुखर्जी और हेमा मालिनी जैसी दिग्गज एक्ट्रेस भी नजर आई थीं. फिल्म में अमिताभ और हेमा मालिनी की जोड़ी को लोगों ने जरूर पसंद किया. लेकिन ड्रीम गर्ल भी अपनी इस फिल्म की लाज नहीं बचा पाई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक 26 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म महज 24 करोड़ ही कमा पाई थी. दुनियाभर में फिल्म ने 39 करोड़ का कलेक्शन किया था. (फोटो साभार: youtube/grab)
बात अगर सलमान खान की करें तो सलमान खान ने अपने करियर में कई मल्टी-स्टारर फिल्मों में काम किया है, जिनमें से कुछ तो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई लेकिन कुछ बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुईं. बाबुल भी इन्हीं में से एक हैं. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म के अलावा सलमान की 'रेस 3', 'सलाम-ए-इश्क' और 'सावन' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थीं. (फोटो साभार: youtube/grab)
अगली गैलरी
Navratra 2023: पटना के इस मंदिर में होती है माता की भव्य आरती, सैकड़ों की संख्या में जुटते हैं श्रद्धालु, देखें तस्वीरें
Navratri 2023 : काफी प्राचीन हैं माता के ये मंदिर, यहां नवरात्रि में दर्शनों का है बड़ा महत्व
वर्ल्ड कप के पहले 12 मैच में छक्कों की बरसात, नंबर-1 पर चौंकाने वाला नाम, भारतीय टीम काफी पीछे
नई दिल्ली. साल 2006 अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सलमान खान (Salman Khan) और जॉन अब्राहम (John Abrahm) स्टार एक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में अपने दौर की सुपर डुपर एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी नजर आईं. लेकिन इतने दिग्गज स्टारकास्ट वाली ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. जानें क्या था फिल्म का नाम?