भारत ने साल 1983 में पहली बार जीता था वर्ल्डकप
ICC World Cup 2023: अहमदाबाद में टीम इंडिया तीसरी बार इतिहास रचने के लिए मैदान में उतर चुकी है. पूरा देश भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रहा है. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 जीतने वाली टीम को बतौर इनाम 4 मिलियन यूएस डॉलर यानी 33.25 करोड़ रुपये मिलेंगे. लेकिन, क्या आप जानते हैं आज से 40 साल पहले जब 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम ने कप्तान कपिल देव की वर्ल्ड कप जीता था तो खिलाड़ियों को कितना पैसा मिला था?
सोशल साइट X पर एक यूजर ने 1983 में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलने वाली मैच फीस और डेली अलाउंस से जुड़ी रकम का एक डॉक्यूमेंट शेयर किया. हालांकि, यह मैच फीस 21 सितंबर 1983 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच से जुड़ी है.
ये भी पढ़ें- कितनी है कपिल देव की नेट वर्थ? 83 में तूफान बनकर उखाड़ फेंकी थी बड़ी-बड़ी टीमें, दिलाया था पहला विश्व कप
कभी मिलते थे 2100 रुपये, आज इनाम लाखों में
हैरान करने वाली बात है कि आज जहां एक क्रिकेट खिलाड़ी को बतौर मैच फीस लाखों रुपये मिलते हैं. वहीं, 40 साल पहले यह रकम महज 2100 रुपये थी. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इस मैच में कपिल देव (कप्तान), मोहिंदर अमरनाथ (वाइस कैप्टन), सुनील गावस्कर, के श्रीकांत, यशपाल शर्मा, संदीप पाटिल, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, मदन लाल, सैयद किरमानी, रवि शास्त्री और दिलीप वेंगसरकर समेत अन्य खिलाड़ी हैं.
इन सभी को मैच फीस और डेली अलाउंस मिलाकर 2100 रुपये मिले थे. हालांकि, आज से 40 साल पहले यह पैसा काफी अच्छा था, लेकिन आज क्रिकेटरों को मिलने वाली रकम की तुलना में काफी कम है. दिलचस्प बात है कि 1983 में ही भारतीय टीम ने क्रिकेट विश्व कप जीता था.
अब ग्रेड के हिसाब से तय होती रकम
जहां 1983 में सभी क्रिकेट खिलाड़ियों की मैच फीस एक थी, लेकिन आज क्रिकेट प्लेयर्स को मिलने वाली रकम उनकी ग्रेड के हिसाब से तय होती है. बीसीसीआई अब अपने खिलाड़ियों को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करता है. दुनिया के सबसे अमीर खेल निकायों में से एक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड 4 ग्रेड – A+, A, B और C कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करता है. सबसे कम वार्षिक शुल्क (ग्रेड C) 1 करोड़ रुपये है.
ग्रेड A+ में 7 करोड़, A में 5 करोड़, B में 3 करोड़ मिलते है. A+ ग्रेड में केवल 3 खिलाड़ी हैं- विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमरा. वार्षिक रिटेनरशिप के अलावा, खिलाड़ियों को मैच फीस और पर्याप्त मात्रा में भत्ते भी मिलते हैं. एक वनडे मैच खेलने के लिए हर क्रिकेटर को प्रति गेम 6 लाख रुपये मिलते हैं. एक टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए यह रकम 3 लाख रुपये है. वहीं, एक टेस्ट मैच खेलने के लिए यह रकम 15 लाख रुपये है.
आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार, 1983 में क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे सुनील वाल्सन ने कहा, “प्रूडेंशियल विश्व कप जीतने के बाद प्रत्येक खिलाड़ी को लगभग 72,000-75,000” मिले. वाल्सन ने कहा, “तब यह पैसे ज्यादा मायने नहीं रखते थे क्योंकि उस समय भारत के लिए खेलना अपने आप में एक गर्व की बात थी.”
.
Tags: BCCI Cricket, Business news in hindi, Cricket world cup, Indian Cricket Team, Kapil dev
150 करोड़ के बजट की फिल्म में बुरी तरह Flop हुआ फेमस स्टार, बर्बाद हुआ सारा पैसा, अब साउथ एक्ट्रेस संग..`
हड्डियों को लोहे जैसा मजबूत बना सकते हैं 5 फूड्स, शरीर में कैल्शियम की कभी नहीं होगी कमी, पहलवान जैसी मिलेगी ताकत !
गूगल के 4 मैजिकल की वर्ड्स, जिन्हें सर्च करते ही मचेगा तहलका! मगर हकीकत जान चौंक जाएंगे