अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. आज हम आपको उनकी एक ऐसी ही हिट फिल्म की बारे में बता रहे हैं.
By: Mishra Rajivranjan | Published: June 02 2025, 09:55 AM IST
बॉलीवुड के दो सबसे मशहूर कलाकार अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी कई बार बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेर चुके हैं. 70 के दशक से ही इंडस्ट्री में छाए अमिताभ बच्चन आज भी शानदार काम कर रहे हैं. आज हम आपको हेमा मालिनी संग आई उनकी एक लाजवाब फिल्म के बारे में बता रहे है. ये फिल्म 22 साल पहले आई थी, जब अमिताभ बच्चन की उम्र 61 और हेमा मालिनी 55 साल की थीं. बड़े पर्दे पर दोनों की जोड़ी बेहद पसंद की गई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की थी.
जी हम बात कर रहे हैं 22 साल पहले आई फिल्म ‘बागबान’ की, जिसकी कहानी ने हर किसी का दिल जीत लिया था. यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी.
फिल्म ‘बागबान’ की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी को एक जिम्मेदार मां-बाप के किरदार में देखा गया था. इस फिल्म में सलमान खान भी अहम रोल में थे.
फिल्म में पति-पत्नी के किरदार में दिखे अमिताभ और हेमा की शानदार केमिस्ट्री और दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी.
बात बजट और कलेक्शन की बात करें तो ‘बागबान’ सिर्फ 10 करोड़ के बजट में बनी थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ की कमाई की और सुपरहिट साबित हुई.
फिल्म की कहानी एक ऐसे पति-पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रिटायरमेंट के बाद अपने बेटों से उम्मीद रखता है कि वे अपने माता-पिता का ख्याल रखेंगे. लेकिन बेटे उनका साथ नहीं देते और एक बेटा अपने पिता को अपने साथ ले जाता है और दूसरा बेटा मां को. इस तरह पति-पत्नी अलग रहने लगते हैं.
लेकिन माता-पिता को एक-दूसरे से अलग रहना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता और ऐसे में उनका सहारा बनता है उनका सौतेला बेटा, जिसका किरदार सलमान खान ने निभाया था. इसके बाद की कहानी बड़ी शानदार है.
Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!
Enroll for our free updates
Thanks you for subscribe
Genre:
Synopsis:Raid 2 X Review: अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में जानें इस फिल्म को ट्विटर पर फैंस का कैसा रिएक्शन मिल रहा है?
Genre:
Synopsis:Akshay Kumar Movie Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. उनकी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Copyright © 2025 Indiadotcom Private Limited. All rights reserved.