Feedback
होली के दिन हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. बिलासपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है. घटना के बाद बंबर ठाकुर को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अज्ञात हमलावरों की फायरिंग के दौरान पूर्व विधायक का पीएसओ भी गोली लगने से घायल हो गया है.
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बारे में कहा कि, उन्होंने बंबर ठाकुर से बात की और बेहतर इलाज के लिए एम्स में एडमिट होने के लिए कहा लेकिन वह आईसीएमसी में ही इलाज कराना चाहते हैं. सीएम ने आगे कहा कि, उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय कांग्रेस नेता अपने आवास पर ही मौजूद थे. उनके आवास पर अज्ञात लोगों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की. इस दौरान बंबर ठाकुर और उनका पीएसओ गोली लगने से घायल हो गए. बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ के पीठ और पेट पर गोलियां लगी हैं.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. मामले को लेकर पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल पर पड़ताल के बाद मामला दर्ज कर लिया है. हमलावरों की धर पकड़ के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू