हमास को तगड़ी चोट… इजरायली स्ट्राइक में मारा गया ग्लाइडर्स को डायरेक्शन देने वाला कमांडर – Aaj Tak

Feedback
हमास और इजरायल के बीच जारी जंग को एक हफ्ता पूरा हो चुका है. इस बीच  इजरायली रक्षा बलों ने शनिवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्होंने गाजा पट्टी में रात भर हवाई हमले कर हमास समूह के एक वरिष्ठ सदस्य को मार डाला है. द टाइम्स ऑफ़ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल रक्षा बलों ने दावा किया है कि हवाई हमले में हमास के हवाई समूह के प्रमुख अबू मुराद की मौत हो गई है.  इजरायली रक्षा बलों ने हमले में एक मुख्यालय को निशाना बनाया गया जहां से आतंकवादी समूह अपनी हवाई गतिविधि को नियंत्रित करता था.
की थी हैंग ग्लाइडर्स की मदद
द टाइम्स ऑफ इजरायल ने कहा कि अबू मुराद ने पिछले हफ्ते इजरायल में हमास के हमले के दौरान आतंकवादियों को निर्देशित करने में एक बड़ी भूमिका निभाई थी, जिसमें हमास के लड़ाके हैंग ग्लाइडर्स के जरिए इजरायल में प्रवेश किए थे. आईडीएफ ने कहा कि उसने शनिवार को रात भर अलग-अलग हमलों में हमास के कमांडो बलों से संबंधित दर्जनों ठिकानों को निशाना बनाया, जिन्होंने 7 अक्टूबर को इजरायल में घुसपैठ की थी.
इजरायल फिलिस्तीन संघर्ष से संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दोनों तरफ अभी तक करीब 3 हजार लोगों की मौत
हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए थे जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे. तब से, हमले में इजरायल में 1,300 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि इजरायली जवाबी हवाई हमलों में गाजा में 1,530 से अधिक लोग मारे गए हैं. इजरायल ने दावा किया है कि इजरायल के अंदर लगभग 1,500 हमास आतंकवादी मारे गए.
आपको बता दें कि इजरायल ने शुक्रवार को गाजा में रहने वाले लोगों को 24 घंटे के भीतर गाजा छोड़ने का आदेश दिया था. हमास के ठिकानों पर इजरायल लगातार बमबारी कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 400,000 से अधिक गाजावासियों को पट्टी के दक्षिणी भाग में ले जाया गया है. इजरायली सेना अब गाजा में चारों तरफ से ग्राउंड ऑपरेशन करने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें: ‘आतंकवाद की परिभाषा पर आम सहमति नहीं बन पाना दुखद’, हमास-इजरायल संकट के बीच PM मोदी का बड़ा बयान
इस बीच आईडीएफ ने पुष्टि की है कि गाजा में हमास के लड़ाकों द्वारा अभी भी उसके 120 से अधिक नागरिकों को बंदी बनाया गया है. ऐसे में अब इजरायल के सामने असल चुनौती अपने बंदी बनाए गए नागरिकों की सुरक्षित रिहाई भी है. इजरायली सेना (आईडीएफ) के ‘ऑपरेशन स्वोर्ड्स ऑफ आयरन’ का लक्ष्य गाजा में सेना द्वारा पहले किए गए किसी भी एक्शन से कहीं अधिक महत्वाकांक्षी प्रतीत होता नजर आ रहा है.
गाजा पट्टी के मुहाने पर पहुंचे इजरायली टैंक
इजरायली टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां गाजा में दक्षिणी हिस्से के बॉर्डर तक पहुंच चुके हैं गाजा पट्टी के अंदर सबसे आगे इजरायल का अत्याधुनिक युद्धक टैंक ‘मर्कवा’ सबसे आगे है और पैदल सेना के बख्तरबंद वाहनों सहित  सेना की मशीनीकृत सेनाएं युद्ध के लिए तैयार हैं. इज़रायली सेना का लक्ष्य गाजा के अंदर सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर कब्जा करना और हमास का खात्मा करना है. हमास के सुरंगों के नेटवर्क को नष्ट करने के लिए बड़ी संख्या में बुलडोजर, अर्थ मूवर्स और अन्य कर्मी भी तैयार किए जा रहे हैं. 
ये भी पढ़ें: हमास के कब्जे में इजरायल के 120 नागरिक, टैंक, बख्तरबंद वाहनों के साथ अब ग्राउंड एक्शन की तैयारी!
 
इन टैंकों को ना केवल दक्षिणी सीमा पर बल्कि गाजा की उत्तरी सीमा पर भी तैनात किया गया है. आदेश मिलते ही ये गाजा में घुसने को तैयार है. गाजा जैसे घनी आबादी बहुल इलाके में सैन्य ऑपरेशन चलाने के दौरान कई दिक्कतें आ सकती है. 2014 में गाजा में इजरायली पैदल सेना बटालियन को टैंक रोधी खदानों, स्नाइपरों और घात लगाकर किए गए हमलों से भारी नुकसान हुआ था, इस दौरान गाजा शहर के उत्तरी इलाके में लड़ते हुए सैकड़ों नागरिक मारे गए थे.
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code