शाहरुख खान-ऐश्वर्या राय ने हथियाई बिग बी की गद्दी!! अमिताभ बच्चन ने खुद बोल दी शो को लेकर ये बात – Times Now Navbharat


Theme
hindi news
entertainment
television
Updated Mar 14, 2025, 09:39 IST
kaun banega crorepati
Amitabh Bachchan on KBC New Host: सोनी टीवी का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 17 के साथ छोटे परदे पर धमाल मचा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं सालों से चल रहे इस शो को आज भी लोग खूब शौंक से देखते हैं। बड़े हो या बूढ़े आज भी केबसी के बड़े फैंस है। कई सालों से शो को बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच रुमर्स उड़ रहे थे कि अमिताभ अब शो के होस्ट के तौर पर अगले सीजन से नजर नहीं आएंगे। इसके बजाए दो बड़े कलाकारों को बिग बी की जगह लेने का ऑफर मिला है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।
टीवी दुनिया के गलियारों में खबरें उड़ रही थी कि अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) को अलविदा कहने वाले हैं। सिर्फ यही नहीं ये भी कहा जा रहा था कि होस्ट की जिम्मेदारी के लिए मेकर्स ने शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय को शो ऑफर किया है। ऐसे में ये सुन फैंस मेकर्स से खफा हुए लेकिन सभी कि चिंता खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने की। रुमर्स को खंडित करते हुए अमिताभ ने जनता से कहा कि “मैं आपको अगले सीज़न में देखूँगा।” ऐसे में बिग बी ने ये साफ कर दिया कि अगले 18वें सीजन कि होस्टिंग भी वही करेंगे।
इसी के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने सीजन 17 को खत्म करते हुए टीवी की दुनिया से अलविदा लेगा। ऐसे में लोग अब शो के सीजन 18 का इंतजार काफी समय तक कर सकते हैं। बता दें साल 2000 में शो को लॉन्च किया था। हालांकि शाहरुख खान ने भी होस्ट को सीजन 3 के लिए होस्ट किया हुआ है और अगर वापिस भी शो में आते हैं तो फैंस काफी खुश होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल…और देखें
आमिर खान और गौरी स्प्रैट के रिश्ते पर बोली एक्टर की बहन, खान परिवार ने स्वीकार की तीसरी बहू
बॉलीवुड छोड़कर घर बैठने वाले थे अभिषेक बच्चन, तब अमिताभ बच्चन ने पकड़ा हाथ और बोली थी ये बात
YRKKH Spoiler 14 March: अरमान की ढाल बन कदम-कदम पर साथ देगी अभिरा, बहु के आगे गिड़गिड़ाएगी विद्या
जया बच्चन की आँखों में डूबकर अमिताभ बच्चन ने मनाई होली, होलीका दहन की अबतक की सबसे खूबसूरत तस्वीर
आमिर खान ने 60 साल की उम्र में 3rd बार शादी करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'मुझे शोभा देगा…'
Follow Us :
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code