कर्नाटक के मैसूर में विजयनगर ग्राउंड पर स्थित पानी की टंकी के पास रहने वाले कपल ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी के कारण करीब 80 लाख रुपए का कर्ज हो गया था। मृतकों के नाम जोबी एंटनी और शर्मिला था।
17 फरवरी को जोबी के जुड़वां भाई जोशी ने फांसी लगाकर सुसाइड किया था। जोशी ने वीडियो रिकॉर्ड करके अपने भाई-भाभी पर ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए 80 लाख रुपए का कर्ज लेने का आरोप लगाया था। रुपए नहीं लौटाने के कारण लोग जोशी और उनकी बहन मैरी को कथित रूप से परेशान कर रहे थे।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
CRPF के DG की सुरक्षा का जिम्मा CRPF को मिला; अभी तक CISF दे रहा था सिक्योरिटी
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के महानिदेशक (DG) जीपी सिंह की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब CRPF की ही होगी। अब तक यह जिम्मा सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के पास था। CRPF ने कुछ समय पहले गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस बदलाव की मांग की थी।
दरअसल जीपी सिंह CRPF के DG से पहले नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी का हिस्सा थे। इस दौरान उन्हें CISF की ओर से सिक्योरिटी दी जा ही थी, जो अब तक जारी थी। गृह मंत्रालय ने अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी CRPF की VIP सिक्योरिटी विंग को दे दी गई है। उन्हें पहले की तरह पूर्वोत्तर राज्यों और जम्मू-कश्मीर में Z श्रेणी और देश के बाकी हिस्सों में Y+ सिक्योरिटी दी जाएगी।
लद्दाख में पानी की टंकी फटने से 2 JCO की मौत; उत्तरी कमान की फायर एंड फ्यूरी कोर ने जानकारी दी
लद्दाख में एक दुर्घटना में दो जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) की मौत हो गई। लेह से करीब 150 किलोमीटर दूर न्योमा इलाके में एक कैंप में पानी की टंकी फटने से सूबेदार संतोष कुमार और नायब-सूबेदार सुनील कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर लिया गया है। उत्तरी कमान की फायर एंड फ्यूरी कोर ने मंगलवार को एक पोस्ट में जानकारी दी कि 16 फरवरी को लद्दाख में ड्यूटी के दौरान दोनों ऑफिसर शहीद हुए।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर सुसाइड किया
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित रूप से सुसाइड कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि जवान जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर टिकरी इलाके में तैनात था।उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान महाराष्ट्र निवासी प्रवीण पाटिल के रूप में हुई है। सुसाइड का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने अगस्ता वैस्टलैंड केस में आरोपी क्रिश्चियन मिचेल को जमानत दी, 2018 में हुई थी गिरफ्तारी
सुप्रीम कोर्ट ने अगस्ता वैस्टलैंड हेलिकॉप्टर केस में ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिचेल जेम्स को जमानत दे दी है। मिचेल अगस्ता वैस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में कथित तौर पर बिचौलिया था। क्रिश्चियन 2018 से जेल में है।
CBI और ED ने इस मामले में 2 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। 3600 करोड़ रुपए के 12 VVIP हेलिकॉप्टर्स की खरीद में उसकी भूमिका की जांच कर रही हैं। उसे 2017 में दुबई से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया था और दिसंबर 2018 में गिरफ्तार किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर की जेल बदलने की याचिका खारिज की, कहा- कानून का दुरुपयोग न करें
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर की जेल बदलने की याचिका खारिज कर दी। वह दिल्ली की मंडोली जेल और पंजाब जेल छोड़कर किसी अन्य जेल भेजे जाने की मांग कर रहा था। कोर्ट ने इसे कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग बताया।
जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और पी बी वराले की बेंच ने कहा कि चंद्रशेखर पहले भी ऐसी कई याचिकाएं दाखिल कर चुके हैं, जिन्हें खारिज किया जा चुका है। कोर्ट ने कहा- आपके पास पैसा है, आप चांस लेते रहते हैं। बार-बार एक ही याचिका दायर करना कानून का दुरुपयोग है।
चंद्रशेखर ने दलील दी कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के कारण उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इस पर कोर्ट ने कहा कि अब सरकार बदल गई है, इसलिए उनकी शिकायत का आधार नहीं बचता।
पुणे के एक फ्लैट में 300 बिल्लियां मिलीं, नगर निगम ने नोटिस जारी किया
पुणे में मार्वल बाउंटी सोसायटी के एक फ्लैट में 300 बिल्लियां मिलीं। पड़ोसियों की शिकायत के बाद नगर निगम (PMC) ने कार्रवाई करते हुए फ्लैट मालिक को नोटिस जारी किया है।
पुलिस के मुताबिक फ्लैट मालिक बीमार बिल्लियों को लाकर उनका इलाज करता था और स्वस्थ होने के बाद छोड़ देता था। लेकिन बिल्लियों की बढ़ती संख्या से सोसायटी में गंदगी और दुर्गंध फैलने लगी, जिससे लोग परेशान हो गए।
PMC अब इन बिल्लियों को रेस्क्यू कर उचित देखभाल की व्यवस्था करेगी। फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन आगे की कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।
बेंगलुरु में पानी संकट, गैर-जरूरी इस्तेमाल पर रोक
बढ़ती गर्मी और घटते भूजल स्तर के चलते बेंगलुरु जल बोर्ड (BWSSB) ने पेयजल के गैर-जरूरी इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है। आदेश का उल्लंघन करने पर 5 हजार का जुर्माना लगा दिया है। बार-बार गलती दोहराने पर 5 हजार रुपए के साथ प्रतिदिन 500 रुपए लगेंगे।
बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज अधिनियम 1964 की धारा 33 और 34 के तहत जारी आदेश में गाड़ियों की धुलाई, बागवानी, कंस्ट्रक्शन का काम, मनोरंजन और सजावट में पीने के पानी का उपयोग पर रोक लगा दी गई है।
BWSSB ने बेंगलुरु के नागरिकों से जल संरक्षण की अपील की है और किसी भी उल्लंघन की सूचना 1916 हेल्पलाइन पर देने का आग्रह किया है।
अडाणी देशभर में 20 स्कूल खोलेंगे, 2 हजार करोड़ रुपए का फंड देंगे
अडाणी समूह ने देशभर में कम से कम 20 स्कूल खोलने के लिए 2,000 करोड़ रुपए दान देने की सोमवार काे घोषणा की। यह घोषणा समूह के संस्थापक गौतम अडाणी के छोटे बेटे की शादी के दौरान 10,000 करोड़ रुपए की चैरिटी के हिस्से के रूप में की गई है।
अडाणी फाउंडेशन ने जेम्स एजुकेशन के साथ मिलकर देशभर में शिक्षा केमंदिर स्थापित करने की योजना बनाई है। पहला अडाणी जेम्स स्कूल ऑफ एक्सिलेंस 2025-26 के शैक्षणिक वर्ष में लखनऊ में शुरू होगा।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़- घटनाएं रोकने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका; NDMA की रिपोर्ट लागू करने की मांग
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दो दिन बाद भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। जनहित याचिका में केंद्र और अन्य को भीड़ मैनेजमेंट पर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA)की रिपोर्ट लागू करने के निर्देश देने की मांग की गई है। साथ ही रेलवे स्टेशनों और प्लेटफार्मों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का निर्देश देने की भी मांग की गई है।
Copyright © 2024-25 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.