भारत से हार के बाद पाकिस्तान की दुर्दशा शुरू… खिलाड़ियों का रो-रोकर था बुरा हाल – आज तक


22 Dec 2024
पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक ने खुलासा किया है कि भारतीय टीम के हाथों एशिया कप 2023 में हार के बाद उनकी टीम का बुरा दौर और दुर्दशा होना शुरू हुई.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
उस नतीजे के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. इमाम ने एक पाकिस्तानी क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए यह राज खोले. 
भारतीय टीम ने कोलंबो में हुए एशिया कप 2023 के मैच में पाकिस्तान को 228 रन से हराया था. तब भारतीय टीम ने ही खिताब जीता था.
फिर वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा दिया था. यहां भी पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था. उसे यहां पर अमेरिका ने भी हरा दिया था.
पाकिस्तान की दुर्दशा को लेकर इमाम ने कहा- लड़के फॉर्म में थे. प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन एशिया कप में हम भारत से एक मैच हारे और एकदम से टीम का डाउनफॉल शुरू हो गया.
उन्होंने आगे कहा- इसके बाद उसका असर वर्ल्ड कप में भी रहा. हम एशिया कप हारने के बाद हैदराबाद गए. एशिया कप का हमारा अभियान बहुत खराब रहा था.
इमाम ने बताया- मैंने वर्ल्ड कप में कई लड़कों को रोते देखा. बहुत सारे लड़कों की हंसी पूरी तरह से खत्म हो गई थी. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच वाली तस्वीर मुझे पूरी तरह से याद है.
‘तब मैं बाबर के पास बैठा हुआ था. हारिस (रऊफ) और शाहीन (अफरीदी) बिल्कुल मेरे सामने बैठे हुए थे. जिसमें से एक बंदा बहुत रो रहा था. सारा रोना, सारा डाउनफॉल भारत के मैच से शुरू हुआ.
‘भारत-अफगानिस्तान दोनों से हार के बाद तो सब कुछ खत्म था. हमारा आत्मविश्वास पूरी तरह से बिखर गया. पास कमरे में अफगानिस्तान वाले सेलिब्रेशन कर रहे थे. उसे सुनकर बंद आंसू दोबारा शुरू हो गए.’
वीडियो…

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code