हनुमा विहारी भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. (AP)
नई दिल्ली. भारत का जो क्रिकेटर अक्सर अपने खेल के लिए चर्चा में रहता है, वह इन दिनों विवादों में हैं. कभी ऑस्ट्रेलिया में कंगारुओं के पसीने छुड़ाने वाले हनुमा विहारी के खिलाफ द आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने कहा कि वह हनुमा विहारी के जवाब का इंतजार कर रहा है.
भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेल चुके हनुमा विहारी घरेलू क्रिकेट में आंध्र की टीम से खेलते हैं. उन्होंने इस साल घरेलू सीजन की शुरुआत में ही आंध्र की कप्तानी छोड़ दी थी. हनुमा विहारी ने तब इसकी वजह निजी बताई थी. लेकिन रणजी सीजन खत्म होते ही हनुमा ने बड़ा धमाका किया. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर दावा कि उन्हें पद छोड़ने को कहा गया था.
IPL 2024: टी20 में बने 523 रन, 38 छक्के, सबसे बड़ा स्कोर, फास्टेस्ट फिफ्टी, मुंबई की दूसरी हार, 7 बैटर्स ने ठोके…
हनुमा विहारी ने इस पोस्ट में टीम के साथी क्रिकेटर (एक राजनेता के बेटे) पर भी निशाना साधा था. हनुमा के मुताबिक एक मैच के दौरान उन्होंने उस खिलाड़ी को डांटा. इसके बाद ही उन्हें कप्तानी से हटने का दबाव बनाया गया. हनुमा विहारी ने अपने एक्स अकाउंट पर आंध्र टीम के अन्य खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाला बयान जारी किया था और लिखा था, ‘पूरी टीम जानती है (उस दिन क्या हुआ था).’
हनुमा विहारी के फरवरी के इस पोस्ट के जवाब में आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किया. विहारी से पूछा गया कि उन्होंने अपनी बात रखने के लिए सही मंच का इस्तेमाल क्यों नहीं किया. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि हनुमा विहारी को शो कॉज नोटिस के जरिए अपनी बात रखने का मौका भी दिया गया है. हालांकि, बोर्ड के अधिकारी ने यह भी कहा कि हनुमा विहारी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है.
बता दें कि हनुमा विहारी भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की है और तीसरे, पांचवें, छठे, सातवें नंबर पर भी बैटिंग कर चुके हैं. विहारी की 2021 की सिडनी की उस पारी को हमेशा याद किया जाता है, जब उन्होंने 4 घंटे क्रीज पर टिककर लगभग तय हार टाल दी थी. (इनपुट पीटीआई)
.
Tags: Hanuma vihari, Ranji Trophy, Team india
अजय देवगन की वो फिल्म, लीड हीरो को तपती रेत पर लेटकर करनी पड़ी थी शूटिंग, 1 गाने ने जीत लिया था आशिकों का दिल
अदिति राव हैदरी के पहले पति कौन हैं? टॉप एक्ट्रेस के बन चुके हैं दामाद, रानी मुखर्जी संग की थी करियर की शुरुआत
साइको लवर या ग्रे शेड जैसा रोल चाहती हैं कृति सेनन, फिल्म प्रमोशन पर इंदौर पहुंची एक्ट्रेस, देखें PHOTOS
IPL 2024 : आईपीएल में इस बार लगेगा बॉलीवुड के सितारों का भी तड़का, देखें कौन-कौन आ रहा है लखनऊ
FY24 में निफ्टी 50 के इन 5 शेयरों में जिसने लगाया पैसा उसकी हुई बल्ले-बल्ले, रिटर्न देख आप भी लेंगे खरीद
10 करोड़ खर्चकर मेकर्स ने बनाई ऐसी फिल्म, पैसों की बारिश में डूब गया था बॉक्स ऑफिस, अमिताभ-सलमान का बजा था डंका
कमाल की औषधि है यह पौधा, हर दर्द को कर देता है छूमंतर, घाव के लिए भी रामबाण
गर्मी में पार्ट टाइम बिजनेस का धमाकेदार प्लान, यहां मिल रही Electronics Item ठीक करने की ट्रेनिंग
Govinda Net Worth: बॉलीवुड के 'हीरो नं. 1' के पास कितनी है दौलत, सालों नहीं की फिल्म, फिर भी कमाते हैं करोड़ों
