बिहार के लाल ने क्रिकेट में किया कमाल, 8 साल में ठोक दिया पहला शतक, ये हैं आइडियल – News18 Hindi


जहानाबाद: बिहार में खेल को लेकर बड़े स्तर पर काम चल रहा है जिसका कुछ परिणाम भी देखने को मिला है. अच्छे-अच्छे प्लेग्राउंड और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम समेत कई अन्य महत्वपूर्ण चीजों पर काम जारी है. जितना ज्यादा खेल के प्रति काम किया जा रहा है उतना ही खिलाड़ियों का रिस्पॉन्स भी सामने आ रहा है. इसी का नतीजा है कि बिहार में क्रिकेट की बात हो और वैभव सूर्यवंशी की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है. एक ऐसा खिलाड़ी जिसने महज 13 साल की उम्र में ही क्रिकेट में छाप छोड़ दी है. वैभव सूर्यवंशी को देखते हुए कई अन्य खिलाड़ियों ने भी पूरी ताकत से मेहनत करना शुरू कर दिया है. उन्हीं में से एक है जहानाबाद का अर्जुन.

आसानी से खेल सकता है 200-300 बॉल
अर्जुन किरण क्रिकेट अकादमी में सीखने जाता है. वहां पर 8 महीने से क्रिकेट प्रैक्टिस कर रहा है. अकादमी के मैनेजर ने कहा कि अर्जुन में कुछ तो बात है. हमारे यहां बहुत सारे खिलाड़ी हैं लेकिन, इसकी बात अलग है. डिसिप्लिन से लेकर सब कुछ है. जिसके चलते यह अच्छा काम कर रहा है. इस उम्र में इतनी देर तक बैटिंग कर लेना अपने आप में अलग ही बात होती है. अर्जुन 200, 300 गेंद लगातार खेल सकता है. वह तेज बॉल और स्पिनर अच्छा खेलता है.

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code