
Amitabh Bachchan Reveals He Was Locked Inside Fridge in Childhood: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह माने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में ढेरों शानदार फिल्मों में काम भी किया है। उन्होंने अपने काम के बल पर खुद प्यार हासिल किया है। बिग बी काफी लंबे वक्त से कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करते आ रहे हैं। अब इसका 16वां सीजन शुरू हो चुका है। कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर बिग बी अपनी जिंदगी के कई किस्से शेयर कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बचपन से जुड़ा एक किस्सा केबीसी के सेट पर शेयर किया है। इसके बारे में जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
कौन बनेगा करोड़पति में जूनियर वीक की शुरूआत हो चुकी है। केबीसी के इस सेगमेंट में यंग कंटेस्टेंट्स ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट चैलेंज में हिस्सा लिया था। इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन को याद करते हुए बताया कि वे काफी शरारती हुआ करते थे। एक बार तो अमिताभ फ्रिज में फंस गए थे। आइए जानें, बिग-बी से जुड़ा ये मजेदार किस्सा…
यह भी देखें-एक्टर नहीं इस फील्ड में करियर बनाना चाहते थे अमिताभ बच्चन, जानिए कुछ रोचक तथ्य
3 फरवरी से केबीसी 16 में जूनियर वीक की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान बिग बी ने बताया कि वे बचपन में बहुत शरारती हुआ करते थे। अमिताभ अपने प्रयागराज वाले पैतृक घर में बहुत बदमाशी किया करते थे। वे इतने नटखट थे कि एक बार तो फ्रिज में ही बंद हो गए थे। अमिताभ बच्चन ने बताया, “जब हम छोटे थे, तो हमारे घर में कोई फ्रिज वगैरह नहीं था। हमारे पास एक पंखा था। हम सोचते थे कि यह क्या ही है। हमारा परिवार इलाहाबाद में रहता था। उस वक्त हमारे पास ऐसे साधन नहीं होते थे, जैसे एसी। हम लोग टेबल फैन के आगे बर्फ रखकर उसे चलाते थे, तो बहुत ही ठंडी हवा आती थी।”
फ्रिज में फंस गए थे बिग बी

अमिताभ ने आगे बताया, “कुछ सालों के बाद हमारे घर एक बड़ा फ्रिज आ गया। उसे जब हमने खोला, तो देखा बहुत ठंडा था। एक दिन तो हम उसके ही अंदर घुस गए। हमने किसी को भी बताया नहीं और उसके अंदर ही हम फंस गए। हम चिल्लाते रहे मदद के लिए। इसके बाद, जब घरवालों ने बाहर निकाला तो खुद पिटाई की। बाहर निकलते ही बहुत मार पड़ी थी हमें।”
यह भी देखें-अमिताभ बच्चन ने शादी के लिए जया के सामने रखी थी बड़ी शर्त
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram/Her Zindagi
Image Credit:Instagram/Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
Copyright © 2025 Her Zindagi
This Website Follows The DNPA’s Code Of Conduct
For Any Feedback Or Complaint, Email To compliant_gro@jagrannewmedia.com
