click this icon for latest updates
Updated: June 20, 2024 9:30 AM IST
By India.com Entertainment Desk | Edited by Shilpi Singh
Deepika Padukone Video Viral: बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण जल्द ही अपनी सुपर लग्जरी फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ लेकर आ रही है और इसमें वो साउथ स्टार प्रभास के संग नजर आने वाली हैं और साथ ही वो एक बार फिर से अमिताभ संग स्क्रीन शेयर करेंगी. इसी बीच में कल देर शाम को नाग अश्विन के निर्देशन में बनी प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ का प्री-रिलीज इवेंट बुधवार को ग्रैंड अंदाज में आयोजित किया गया. इस दौरान दीपिका ने अपने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आईं और वो ब्लैक ड्रेस में कहर बरपा रही थी और इस दौरान उनके को-स्टार प्रभास औऱ अमिताभ ने उनका पूरा ख्याल रखा, इतना ही उनकी मदद के लिए वो आपस में भिड़ तक गए.
प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ का प्री-रिलीज इवेंट हुआ था जिसमें दीपिका ने पहली बार अपने बेबी बंप को पूरी तरह से फ्लॉन्ट किया था. मौके पर मौजूद सितारे एक्ट्रेस का पूरा ध्यान रखते दिखे, अमिताभ बच्चन से लेकर प्रभास तक एक्ट्रेस को सहारा देते नजर आए. दरअसल, इस दौरान दीपिका ने बेहद हाई पैंसिल हील्स पहनी हुई थी और ऐसे में सीढ़ियों से उतरते हुए सभी सुपरस्टार्स जेंटमेन की तरह उनका खास ख्याल रखते दिखाई दे रहे हैं.
ऐसे में अब एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दीपिका मंच से निचे उतर रही है, ऐसे में उनका सहारा बनने के लिए पीछे राणा दग्गुबती और प्रभास एक साथ दीपिका की मदद कर रहे हैं. वहीं दोनों ही एक्ट्रेस को सीढ़ियो को उतराने के लिए सहारा दे रहे हैं. प्रभास ने इसके बाद राणा से दीपिका को लेकर उतना हाथ पकड़ा लिया औऱ वहीं सामने सोफे पर बैठे अमिताभ भी दीपिका की तरफ दोड़कर आते हैं. इस दौरान प्रभास पहले ही दीपिका का हाथ थामे हुए था, लेकिन अमिताभ बच्चन भी पीछे से आकर प्रभास को पकड़ लेते हैं और सभी खिलखिलाकर हंसने लगते हैं.
A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)
प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. निर्माताओं ने हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया था, जो सभी ने पसंद आया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ध्यान से देखा जाए तो ”कल्कि 2898 एडी” का ट्रेलर महाभारत के भविष्य को दर्शाता है. कल्कि 2898 एडी इसी महीने की 27 जून को रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Shatrughan Love Story: ट्रेन में पहली बार मिल थे शत्रुघ्न और पूनम! जानें कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
'शर्मा जी की बेटी' का ट्रेलर लॉन्च, जानें कब और कहां रिलीज होगी ताहिरा कश्यप की फिल्म
सोनाक्षी सिन्हा की दूसरे धर्म में शादी पर बोलीं स्वरा भास्कर, कहा 'दोनों का बच्चा होगा फिर…'
प्रेग्नेंट दीपिका की मदद मदद के लिए दौड़े प्रभास और अमिताभ, दिया एक दूसरे को धक्का- Video
Sonakshi-Zaheer Wedding: बेटी सोनाक्षी की शादी अटेंड करेंगे शत्रुघ्न सिन्हा? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
