पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से की शिकायत: कहा- अहमदाबाद में फैंस ने टीम के साथ बुरा व्यवहार किया; पत्रका… – Dainik Bhaskar

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC से अहमदाबाद में मैच के दौरान फैंस के व्यवहार को लेकर शिकायत दर्ज की है। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का ग्रुप मुकाबला खेला गया था। PCB ने फैंस के बुरे बर्ताव के अलावा पाकिस्तानी फैंस और पत्रकारों के वीजा में देरी को लेकर भी शिकायत की है।
PCB ने आधिकारिक X (ट्विटर) अकाउंट पर जारी एक बयान में कहा कि उन्होंने ICC से आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज की है।
बाबर को आलोचना का सामना करना पड़ा
अहमदाबाद में हुए मैच में न केवल पाकिस्तान की बल्लेबाजी ढह गई, बल्कि भारत ने मैच आसानी से जीत लिया।टॉस के समय टीम इंडिया के फैंस ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की हूटिंग भी की।
ऐसा लग रहा था मानो यह BCCI इवेंट हो- आर्थर
14 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट के डायरेक्टर मिकी ऑर्थर ने भारत से मिली हार के बाद कहा था, ‘आज रात ऐसा नहीं लग रहा था कि यह कोई ICC इवेंट है। यह बाइलेटरल सीरीज जैसा लग रहा था। ऐसा लग रहा था मानो यह BCCI इवेंट हो।’
ऑर्थर के बयान पर ICC ने आपत्ति जताई
पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑर्थर ने कहा, ‘मैं फाइनल में भारत से भिड़ने का इंतजार कर रहा हूं। मैंने स्टेडियम में ‘दिल-दिल पाकिस्तान ज्यादा नहीं सुना। यह भी भूमिका निभाता है, लेकिन इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।’ ऑर्थर के इस बयान पर ICC ने आपत्ति जताई है। साथ ही कहा है कि वह इसकी समीक्षा करेगी।
पाकिस्तान ने 2 मुकाबले जीते
पाकिस्तान का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना हैं। पाकिस्तान ने 3 में से 2 मैच जीते हैं।
भारत ने पाकिस्तान को हराया
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज के सबसे बड़े मुकाबले को भारत ने अपने नाम किया। टीम इंडिया ने 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला सही साबित हुआ। टीम ने पाकिस्तान को 191 रन पर ही समेट दिया।
192 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई। रोहित ने महज 63 गेंद पर 86 रन की पारी खेली और मैच में भारत को पूरी तरह से हावी कर दिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code