पत्नी ऐश्वर्या से डरते हैं अभिषेक? बोले- जब मिसेज कॉल करें तो समझ जाओ… – Aaj Tak


21 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी फैंस की फेवरेट रही है. दोनों के रिश्ते पर मीडिया और फैंस दोनों की नजर रहती है. उनका बॉन्ड चाहनेवालों के लिए गोल्स सेट करता है.
अब अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को लेकर ऐसी बात कह दी है, जिससे लगता है कि वो पत्नी से डरते हैं. एक्टर का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.
हाल ही में न्यूज18 शोशा रील अवॉर्ड्स 2025 हुए. यहां अभिषेक को अपनी फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के लिए बेस्ट एक्टर ज्यूरी का अवॉर्ड मिला.
अवॉर्ड रिसीव करते हुए अभिषेक ने सेरेमनी के होस्ट अर्जुन कपूर संग मस्ती की. अवॉर्ड मिलने के बाद अर्जुन ने अभिषेक से पूछा- कौन है वो इंसान जो जब कहते हैं आई वॉन्ट टू टॉक तो आप स्ट्रेस में आ जाते हैं?
अभिषेक बच्चन ने जवाब में कहा, ‘तुम्हारी शादी नहीं हुई है न अभी तक… जब हो जाएगी, तुम्हारे पास भी एक जवाब होगा.’ अभिषेक की बात सुन ऑडियंस में बैठे सभी लोग हंसने लगे.
एक्टर ने आगे पत्नी ऐश्वर्या राय की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘जब मिसेज की कॉल आती है और वो कहती हैं आई वॉन्ट तो टॉक, आपको समझ आ जाता है कि आप मुश्किल में हो, हैं न!’
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पिछले 17 सालों से साथ हैं. दोनों की शादी 2007 में हुई थी. उनकी एक 13 साल की बेटी है, जिसका नाम आराध्या है.

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code