अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में इंडिया-अफगानिस्तान मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) से हुई बातचीत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। नवीन उल हक के मुताबिक जब विराट कोहली ने मैच के बाद उन्हें गले लगाया तो फिर इसके बाद कहा कि अब भारतीय फैंस आपके सामने मेरे नाम के नारे नहीं लगाए।
दरअसल आईपीएल 2023 के दौरान नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच काफी बहस हो गई थी। इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर भी शामिल थे। यही वजह है कि जब नवीन उल हक दिल्ली में भारत के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरे तो फिर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया और कोहली-कोहली के नारे लगाए। हालांकि विराट कोहली ने इशारा करके फैंस को ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद विराट कोहली और नवीन उल हक आपस में गले मिलते दिखाई दिए और बात भी की। इसके बाद दोनों प्लेयर्स के बीच का झगड़ा अब समाप्त हो गया है।
नवीन उल हक ने अब बताया कि मैच के बाद विराट कोहली से उनकी क्या बातचीत हुई थी। लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा,
आपको बता दें कि विराट कोहली इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। वो अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगा चुके हैं। वहीं नवीन उल हक की अफगानिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ओवरऑल टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा अच्छा रहा था।
Quick Links
Be the first one to comment on this story
