जया बच्चन किस नाम से अमिताभ को बुलाती हैं – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)


Nov 19, 2023
जया बच्चन अपने पति अमिताभ बच्चन को ‘लम्बूजी’ कहकर बुलाया करती थीं।
Source:insta/amitabhbachchan
अमिताभ बच्चन के ससुर तरुण भादुड़ी दिग्गज पत्रकार थे। वह ‘स्टेट्समैन’ में रिपोर्टर थे।
Source:insta/amitabhbachchan
अमिताभ बच्चन की सास का नाम इंदिरा भादुड़ी है। वह बिहार के पटना की रहने वाली थीं लेकिन शादी के बाद भोपाल आ गई थीं।
Source:insta/amitabhbachchan
अमिताभ बच्चन की दो साली साहिबा हैं। जया बच्चन तीन बहन थीं, जिसमें से वह सबसे बड़ी थीं।
Source:insta/amitabhbachchan
अमिताभ बच्चन के ससुर ने चंबल के डकैतों के साथ रहकर उनकी लाइफ को समझने की कोशिश की थी। फिर ‘अभिशप्त जंगल’ नाम की बंगाली भाष में किताब लिखी थी।
Source:insta/amitabhbachchan
बताया जाता है कि तरुण भादुड़ी ने जो किताब लिखी थी, उससे ही फिल्म ‘शोले’ प्रेरित है।
Source:insta/amitabhbachchan
साल 1996 में तरुण भादुड़ी का निधन हो गया था, जिसके बाद से इंदिरा अकेले भोपाल में रहती हैं।
Source:insta/amitabhbachchan
जया बच्चन भी अपनी मां से मिलने के लिए अक्सर भोपाल के चक्कर लगाती दिखाई देती हैं।
Source:insta/amitabhbachchan
नानी से मिलने के लिए ऐश्वर्या-अभिषेक बेटी के साथ भोपाल अक्सर जाया करते हैं।
Source:insta/amitabhbachchan
Thanks For Reading!

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code