जब छोटे से अभिषेक ने Amitabh Bachchan को लिखी थी चिट्ठी, शूटिंग पर बिजी बिग बी का दिल छू गए थे बेटे के ये शब्द – when little … – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन अक्सर किसी न किसी कारण सुर्खियों में होते हैं। कभी प्रोफेशनल तो कभी पर्सनल वजहों से अमिताभ लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं। इस बार वह अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं। बिग बी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई थी। इस बीच एक्टर को लिखी एक चिट्ठी वायरल हो रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं। उनके पैर की एंजियोप्लास्टी के लिए हॉस्पिटलाइज होने की खबर सामने आई थी। हालांकि, बिग बी ने इस खबर को फेक बताया। उन्हें अभिषेक बच्चन और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाते देखा गया। इस बीच अमिताभ का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें पिता के नाम अभिषेक की लिखी चिट्ठी उन्होंने दिखाई थी।

prime article banner

अमिताभ को अमिषेक ने लिखी थी चिट्ठी

अमिताभ बच्चे अपने बेटे से अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। साल 2019 में अभिषेक द्वारा लिखी गई चिट्ठी को बिग बी ने शेयर किया था। यह तब की चिट्ठी थी, जब अभिषेक छोटे थे और अमिताभ शूटिंग के सिलसिले में अक्सर बाहर रहा करते थे। उन्होंने बेटे के खत की झलकियां शेयर करते हुए फेमस लाइन लिखी थी- पूत सपूत तो क्यों धन संचय, पूत कपूत तो क्यों धन संचय।

‘आपकी मुस्कान के लिए प्रार्थना कर रहा हूं’

इस लेटर में अभिषेक ने लिखा था, ‘डार्लिंग पापा, आप कैसे हैं? मैं आपको बहुत याद करता हूं। आप जल्दी वापस आ जाओ, मैं आपकी मुस्कान के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। आप परेशान मत होना, मैं मम्मी, श्वेता दीदी और घर का ख्याल रख रहा हूं। आई लव यू पापा। आपका डार्लिंग बेटा अभिषेक।’

‘उनके जैसी शख्सियत सदी में एक बार आती है’

T 3549 – Abhishek in his glory .. a letter to me when I was away on a long outdoor schedule ..
पूत सपूत तो क्यूँ धन संचय ; पूत कपूत तो क्यूँ धन संचय pic.twitter.com/Tatw1VU1oj— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 14, 2019
अभिषेक बच्चन कई मौकों पर अपने पिता की तारीफ कर चुके हैं। एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा था कि उनके जैसी शख्सियत सदी में एक बार ही आती है। उनके जैसा स्टारडम रखने की महत्वकांक्षा नहीं रख सकता।
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने एंजियोप्लास्टी की खबरों पर लगाया फुल स्टॉप, अभिषेक-सचिन तेंदुलकर संग मैच देखते आए नजर

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code