जब अमिताभ बच्चन को दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक भांजनी पड़ी साइकिल, दुखी मन से तय किया था सफर, खुद बताया किस्स… – News18 हिंदी

अमिताभ बच्चन ने खुद इस किस्से को शेयर किया है.
मुंबई. अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में 242 से ज्यादा फिल्मों में काम कर सफलता की एक नई इबारत लिखी है. अमिताभ बच्चन ने अपनी मेहनत की दम पर बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया. आज सदी का सबसे बड़ा महानायक अमिताभ बच्चन को ही कहा जाता है.
लेकिन सफलता के खास शिखर पर पहुंचने से पहले अमिताभ बच्चन ने भी खूब संघर्ष किया. अपनी सफलता से पहले कई साल ऐड़ियां घिसते रहे. बॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाने के लिए अमिताभ बच्चन को रिजेक्शन झेलना पड़ा. अमिताभ बच्चन को 1 बार तो दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक साइकिल भांजकर जाना पड़ा था.
खुद शेयर किया पूरा किस्सा
अमिताभ बच्चन ने खुद इस किस्से को शेयर किया है. अमितभ बच्चन ने बीते दिनों अपने फेमस टीवी शो ‘केबीसी’ में इस बात का खुलासा किया है. दरअसल कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन जोरों-शोरों से चल रहा है. इस सीजन के 66वें एपिसोड में ओडिशा के शेख अजमत नाम के केंडिडेट ने शिरकत की. शेख अजमत पेशे से शिक्षक हैं. अजमत से बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने भी अपने कॉलेज के दिनों का जिक्र कर डाला. साथ ही अमिताभ बच्चन ने एक किस्सा भी शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें दिल्ली से चंडीगढ़ तक साइकिल चलाकर जाना पड़ा था.
दिल्ली में आखिर मिल ही गया एडमिशन
अमिताभ बच्चन बताते हैं, ‘मैं साइंस का छात्र रहा हूं. मैंने बीएससी में एडमिशन लिया था. लेकिन मुझे पहले एडमिशन नहीं मिल रहा था. मैंने कई जगहों पर प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. इसी दौरान मुझे किसी सज्जन ने चंडीगढ़ जाने का सुझाव दिया. मैंने भी इस सुझाव को गंभीरता से लिया और साइकिल से ही दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए निकल पड़ा. दिल्ली से साइकिल चलाकर मैं चंडीगढ़ जा रहा था, इसी दौरान मुझे 1 बस मिल गई. जिस बस के 1 हिस्से को पकड़कर मेरी मेहनत हल्की हो गई. हालांकि बाद में मुझे दिल्ली में ही बीएससी में एडमिशन मिल गया और मैंने 3 साल में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की.’ अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें विज्ञान बिल्कुल भी समझ नहीं आती थी. अमिताभ ने बताया कि मैंने गाइड को याद कर अपनी परीक्षा पास की थी.
.
Tags: Amitabh bachchan

अद्भुत नजारा…देव दिवाली पर जब 21 लाख दीपों से जगमग हुए काशी के 84 घाट, देखते रह गए 70 देशों के राजदूत

करोड़ों की हैं मालकिन, पति है सुपरस्टार, फिर भी सिंपल लाइफ जीतीं है 37 साल के फेमस हीरो की वाइफ, सबूत हैं PICS

संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल ने रचाई शादी, सादगी भरा अंदाज जीत रहा दिल, देखें वायरल हो रही PHOTOS

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Whatsapp Group!
Scan the code