'छोडूंगा नहीं, मैं बदला लूंगा…', जब सेट पर एक्ट्रेस को अमिताभ बच्चन ने दी धमकी, डर से सहम गई थीं हीरोइन! – News18 हिंदी

नई दिल्ली. बॉलीवुड में स्टार्स के पंगे आपने कई सुने होंगे. राज कुमार, राजेश खन्ना से लेकर सलमान खान जैसे कई स्टार्स के लड़ाई झगड़ों के किस्सों पर फैंस ने चुटकी ली हैं. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि हमेशा शांत और गंभीर दिखने वाले सदी के महानायक ने एक बार अपनी ही को-स्टार को सेट पर सबके सामने धमकी दे डाली थी. कौन थीं वो एक्ट्रेस? और क्यों अमिताभ को गुस्सा आ गया था. फाइल फोटो
अमिताभ बच्चन ने 100 से फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनके साथ काम करना आज हर नए एक्टर का ख्वाब है. लेकिन, एक्टिंग की शुरुआती दिनों में फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें अपनी ही को-स्टार पर भयंकर गुस्सा आ गया था. ये किस्सा है 1978 में रिलीज हुई फिल्म 'कसमें वादे' की शूटिंग के दौरान का. फाइल फोटो
1978 में रिलीज हुई फिल्म 'कसमें वादे' में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ रणधीर कपूर, राखी गुलजार, अमजद खान, नीतू सिंह, रेखा ने काम किया था. फिल्म के सेट पर राखी ने अमिताभ बच्चन के मुंह पर एक जोरदार तमाचा जड़ दिया. इस थप्पड़ की गूंज इतनी तेज थी कि सेट पर सन्नाटा पसर गया. बस सारा खेल यहीं से शुरू हुआ. क्या आप सोच रहे हैं राखी ने असलियत में बिग बी को थप्पड़ मारा था, तो नहीं जनाब, ये फिल्म के एक सीन के लिए था.
अपने एक इंटरव्यू में राखी ने खुद ये खुलासा किया था कि उन्होंने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ, गाल पर पड़े थप्पड़ से काफी नाराज हो गए थे. राखी ने बताया था कि मेकर्स की डिमांड थी कि थप्पड़ ऐसा मारना था कि अमिताभ बच्चन को चौंक जाए. इसलिए राखी ने भी सीन के पूरी शिद्दत से निभाने की कोशिश की. जब सीन शुरू हुआ और अमिताभ बच्चन उनके सामने आए तब उन्होंने अपनी पूरी ताकत से उन्हें चांटा मार दिया. फाइल फोटो
सेट पर आते ही सबके सामने जोरदार थप्पड़ पड़ा तो खुद अमिताभ बच्चन बुरी तरह चौंक गए. राखी के मुताबिक, सीन में अमिताभ बच्चन के हैरानी भरे जो एक्सप्रेशन नजर आ रहे हैं, वो असल में ओरिजिनल एक्सप्रेशन हैं.
उन्होंने बताया था कि अमिताभ बच्चन उस वक्त तो खासे हैरान हुए और बोल, 'ये ठीक नहीं किया, छोडूंगा नहीं, मैं बदला लूंगा…' अमिताभ का ज्यादा गुस्सा नहीं आए, इसलिए मेकर्स ने उन्हें बताया, ये एक सीन के लिए था. इसके बाद उनका गुस्सा शांत हुआ. गुस्सा शांत हुआ तो राखी को इस थप्पड़ को लेकर छेड़ना शुरू कर दिया और मजाक में आते-जाते बदला लेने की धमकी भी दी. फाइल फोटो
साल 1978 में अमिताभ बच्चन की कुल 6 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं. खास बात ये थी कि एक्टर की इन 6 मूवीज ने सफलता का स्वाद चखा. इसमें 'गंगा की सौगंध', 'कसमें वादे', 'बेशर्म', 'त्रिशूल', 'डॉन ', 'मुक्कदर का सिकंदर'. सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया था, लेकिन 'मुक्कदर का सिकंदर' उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी.
फिल्म 'कसमें वादे' के कलेक्शन की बात करें तो 'कसमें वादे' एक्शन ड्रामा फिल्म है , जिसका निर्माण और निर्देशन रमेश बहल ने किया है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो उस साल इस फिल्म ने 4 करोड़ से ज्यादा कारोबार किया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस इंडिया द्वारा सेमी-हिट घोषित किया गया था.
अगली गैलरी

'छोडूंगा नहीं, मैं बदला लूंगा…', जब सेट पर एक्ट्रेस को अमिताभ बच्चन ने दी धमकी, डर से सहम गई थीं हीरोइन!
अरहर की खेती के लिए जान लीजिए सही तरीका, पौधे को फफूंदी रोग से बचाना जरूरी, वरना यह किट पूरे फसल को कर देगी बर्बाद
विटामिन्स से भरपूर है ये खट्टा फल, पाचन तंत्र और इम्यून सिस्टम को करे मजबूत, आंखों के लिए फायदेमंद
साग है या औषधीय गुणों की खान…पेट में ढूंढू-ढूंढकर गला सकती है पथरी, चश्मा लगाने वालों के लिए फायेमंद
गेंदे की खेती मुनाफे का धंधा, सरकार करेगी 70 फीसदी मदद, कीड़े लगने का नहीं है झंझट
रिलेशनशिप डिप्रेशन क्‍यों है खतरनाक, क्‍या टॉक्सिक रिश्‍ता है इसकी वजह? जान लें इसके लक्षण और बचने के उपाय
कम लागत में अधिक मुनाफा देता है यह मोटा अनाज, कृषि केंद्र पर मिल जाएगा बीज
आप बस ये जैकेट पहनिए, और फिर छेड़ने वाले की हालत देखिए, देखें इंजीनियरिंग के कमाल की Photos
बीज या जड़ से नहीं, सिर्फ पत्तों से उगाया जाता है ये पौधा, इस खेती से किसान कर सकते हैं अच्छी कमाई
नई दिल्ली. बॉलीवुड में स्टार्स के पंगे आपने कई सुने होंगे. राज कुमार, राजेश खन्ना से लेकर सलमान खान जैसे कई स्टार्स के लड़ाई झगड़ों के किस्सों पर फैंस ने चुटकी ली हैं. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि हमेशा शांत और गंभीर दिखने वाले सदी के महानायक ने एक बार अपनी ही को-स्टार को सेट पर सबके सामने धमकी दे डाली थी. कौन थीं वो एक्ट्रेस? और क्यों अमिताभ को गुस्सा आ गया था. फाइल फोटो

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code