BY Nancy Oraon Feb 08, 2025
द फॉलोअप डेस्क
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी दिवा शाह के साथ शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए। इस खुशी के मौके पर गौतम अडानी ने बहुत बड़ी घोषणा की है। दरअसल उन्होंने सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये दान का ऐलान किया है। यह राशि स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में खर्च किए जाएंगे। बता दें कि ये शादी अहमदाबाद के अडानी शांतिग्राम टाउनशिप में गुजराती रीति-रिवाज से संपन्न हुई। शादी समारोह को साधारन रखा गया, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और मित्र शामिल हुए। गौतम अडानी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स एक्स पर शादी की तस्वीरें शेयर की और लोगों को जीत और दिवा को आशीर्वाद देने को कहा। साथ ही ज्यादा लोगों को विवाह समारोह में न बुलाने के लिए माफी भी मांगी।
The Followup ख़बरों को देखने का एक नया नजरिया है, युवा पत्रकारों की कोशिश है और सच्ची पत्रकारिता का संकल्प है। झारखण्ड-बिहार में तेजी से उभरता यह वेब पोर्टल है।
Copyright © 2021-22 TheFollowup pvt. ltd., All Rights Reserved