गुड न्यूज! दिवाली-छठ के मौके पर घर जाने में नहीं होगी परेशानी, रेलवे चला रहा 283 स्पेशल ट्रेनें – Aaj Tak

Feedback
दिवाली और छठ के मौके पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, दिवाली और छठ के अवसर पर  यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से 283 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. विभिन्न रूट पर चलने वाली यह ट्रेनें कुल 4480 फेरे लगाएगी. 
Indian Railways: छठ पूजा और दिवाली के मौके पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट, स्टॉपेज और शेड्यूल
 बता दें कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. दिवाली और छठ पूजा के दौरान उत्तर-प्रदेश और बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे हर साल स्पेशल ट्रेनें चलाता है. रेलवे इस साल भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. जिसमें सभी जोन के रूट्स की ट्रेनें शामिल हैं.
Puja, Diwali, Chhath के अवसर पर भारतीय रेल की विशेष सुविधा। pic.twitter.com/XhaAkQMn2q
दिवाली और छठ महापर्व के दौरान सुविधाजनक आवागमन के लिए नई दिल्ली, जम्मूतवी-बरौनी, अंबाला कैंट, फिरोज़पुर कैंट आदि स्टेशनों से पटना जंक्शन, दानापुर, सहरसा सहित अन्य स्टेशनों के लिए विभिन्न पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके अलावा रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर एवं दानापुर से आनंद विहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

 
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code