केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट में अडानी की एंट्री, सरकार को होगा बड़ा फायदा – Janbhawna Times


केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. अब 8-9 घंटे की कठिन पैदल यात्रा को महज 36 मिनट में रोपवे से पूरा किया जा सकेगा. इस 13 किलोमीटर लंबे रोपवे प्रोजेक्ट को सरकार ने 4,081 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी दी है. यह परियोजना PPP मोड पर काम करेगी और इसे 6 साल में पूरा किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट का संचालन 35 साल तक एक निजी कंपनी करेगी, जिसमें गौतम अडानी की भी भागीदारी होगी.
इस प्रोजेक्ट में अडानी एंटरप्राइजेज ने 42% रेवेन्यू शेयरिंग का प्रस्ताव दिया है. यह रोपवे Tri-cable Detachable Gondola (3S) तकनीक पर आधारित होगा, जिससे एक बार में 36 यात्री यात्रा कर सकेंगे. हर दिन 18,000 श्रद्धालु इस रोपवे का उपयोग करेंगे और सालभर में 32 लाख लोग इसका लाभ ले सकेंगे.
यह केदारनाथ रोपवे प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है, और यह दुनिया का सबसे लंबा रोपवे होगा, जो सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक चलेगा. पहले चरण में गौरीकुंड से केदारनाथ तक 9.7 किलोमीटर लंबा रोपवे बनाया जाएगा.
इसके अलावा, गोविंदघाट-घांघरिया-हेमकुंड साहिब तक 12.4 किलोमीटर लंबा दूसरा रोपवे भी प्रस्तावित है, जिसकी लागत करीब 2,730 करोड़ रुपये है. इस प्रोजेक्ट से प्रतिदिन 11,000 लोग यात्रा कर पाएंगे. रोपवे के निर्माण से न केवल यात्रा आसान होगी, बल्कि इससे उत्तराखंड की पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा.
केजरीवाल की बेटी की सगाई में जमकर थिरके CM भगवंत मान, वायरल हुआ भांगड़ा डांस
कैसे शुरू हुई गणतंत्र दिवस पर 21 तोपों से सलामी देने की परंपरा? जानिए
Viral: यूपी के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने पढ़ी नमाज, Video वायरल होने के बाद मचा बवाल
The JBT ग्रुप की स्थापना मीडिया जगत में सकरात्मक सोच को विकसित करने के लिए की गई। इस ग्रुप के सभी वर्टीकल (समाचार पत्र, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल ) इसी उद्देश्य को लेकर चल रहे है। यह ग्रुप लोगों की सच्चाई के साथ सटीक खबरें पहुंचाने का काम लगातार करता रहेगा।

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code