झुंझुनूं | जिले के चुड़ैला के जेजेटी स्पोर्ट्स कॉॅम्प्लेक्स के क्रिकेट मैदान में चल रही कलाकार क्रिकेट लीग का गुरुवार को समापन हो गया। फाइनल मैच में वीर वॉरियर्स टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी जीती। हरियाणा के 48 कलाकारों की चार
लीग मैचों के आधार सुरीले सुरमा व वीर वॉरियर्स के बीच फाइनल मैच हुआ। अमित ढुल की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरीले सुरमा टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 191 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर वॉरियर्स की टीम ने कप्तान हर्ष चिंकारा की अगुवाई में 19.5 ओवर में 192 रन बनाकर जीत दर्ज की। नीरज खटाना मैन ऑफ द मैच चुने गए। आयोजन सचिव गायक अमित ढुल ने बताया कि विजेताओं को प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्रसिंह ढुल व रजिस्ट्रार डॉ.अजीत कुमार ने पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता में सुरेंद्र रोमियो, केडी रॉक, खासा चाहर, यूके हरियाणवी, बिट्टू पावड़ा, विशु पुठी, मनु पहाड़ी, कपिल कथूरवाल, विक्रम मलिक, मनजीत पांचाल, आजाद सिंह, रणवीर बड़वास, बाली शर्मा, जितेंद्र पडानिया, रामकेश जीवनपुर, जीत घणघस, शमशेर वत्स, नवीन बघावड़ मुख्य थे। इस दौरान इंजी. बीके टीबड़ेवाला, डॉ. रामदर्शन फोगाट, मुख्य वित अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता, खेल बोर्ड सचिव डॉ. अरूण कुमार, डॉ. अनिल कड़वासरा, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. इकराम कुरैशी, कपिल जानू, पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी, डॉ महेश सिंह मौजूद रहे।
Copyright © 2024-25 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.