एसेंट एजुकेशन एकेडमी की ओर से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में सोमवार को दूधिया रोशनी में खेले गए रात्रिकालीन टी-10 एसेंट क्रिकेट कप में सात टीमों ने अपने-अपने मैच जीते, जबकि आठवां मैच देर रात तक चलता रहा।
आयोजन समिति के महेंद्रसिंह गुर्जर व अखिलेश मेहता ने बताया कि नॉक आउट आधार पर खेली जाने वाली प्रतियोगिता में आरके क्लब ने लालसिंह क्लब को, जेएनवीयू वॉरियर्स ने गैलेक्सी टाइटन को, सुपर एस-11 इलेवन ने गली बॉयज को, क्रिकेट अवेंजर ने खालसा इलेवन को हराया। इसी प्रकार चौपासनी क्लब व दशहरा क्लब, बीआरएस बैटर और एसेंट एकेडमी बोरानाडा तथा एल्यूमिनिटी क्लब और लॉर्ड ऑफिशियल के बीच शानदार मैच हुआ। आयोजन समिति के संजय मेहता ने बताया कि अतिथि के रूप में समाजसेवी संदीप मेहता, नरेंद्र पुरोहित, चेतन गहलोत व चित्रा आचार्य थी। कॉमेंट्रेटर मनीष जांगिड़ ने मारवाड़ी तो नवीन शर्मा ने अंग्रेजी में कॉमेंट्री की।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.
