Feedback
यूपी के मैनपुरी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक इंस्पेक्टर ने ग्राम प्रधान से होली के अवसर पर शराब और खोया पहुंचाने की मांग कर डाली. इंस्पेक्टर द्वारा एक पेटी शराब और दो किलो खोया मांगने का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीडिया में मामला उजागर होने के बाद उच्च अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल, ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर मैनपुरी के प्रभारी निरीक्षक थाना कुरावली मोहर सिंह का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें इंस्पेक्टर ग्राम प्रधान रसेमर अमन से फोन पर होली के लिए शराब की बेटी और खोया पहुंचाने की डिमांड कर रहे हैं. साथ ही इसका जिक्र किसी से न किए जाने की बात भी कह रहे हैं.
कथित ऑडियो में इंस्पेक्टर ने विभाग के कई लोगों के नाम भी गिनाए, जिनको शराब पहुंचानी है. इंस्पेक्टर यह भी कह रहे हैं कि सबको बांटने के बाद उनकी टीम तो रह जाएगी, उसकी भी व्यवस्था प्रधान को करनी होगी.
फिलहाल, वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने मामले की जांच एएसपी ग्रामीण को सौंप दी है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
प्रधान से बोला इंस्पेक्टर- बोतलें भेजो, अधिकारियों को पहुंचाना है
वायरल ऑडियो में आरोपी इंस्पेक्टर प्रधान से कहता है कि एक पेटी ब्लेंडर की भेजो. कम से कम 12 बोतलें. और दो किलो खोया से काम नहीं चलेगा. कई अधिकारियों तक शराब नहीं पहुंची है. इंतजाम करना होगा. ये बात किसी को बताना नहीं है. इसके बाद इंस्पेक्टर प्रधान से कह रहे हैं कि तुमने अभी तक माल नहीं दिया.
सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद एडिशनल एसपी ग्रामीण अनिल कुमार ने इसका संज्ञान लिया है. उनका कहना है कि ऑडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद सच्चाई पता चल पाएगी. ऑडियो की सत्यता भी जांची जा रही है.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू