निखिल स्वामी/बीकानेर. बीकानेर अपने आप में पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां के राजा महाराजाओं के महल आज भी लोगों में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहते है. इन महल को देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग आते है. आज हम आपको एक ऐसे महल के बारे में बताते है जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां के आलीशान कमरे और इस महल की वास्तुकला को निहारने के लिए हर साल बड़ी संख्या में देशी और विदेशी सैलानी आते है. हम बात कर रहे है लालगढ़ पैलेस की. इस पैलेस का कई हिस्सा होटल में बदल चुका है. इस पैलेस में निहारने के लिए देश और विदेशों की बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी आती है. साथ ही इस पैलेस में कई बड़ी-बड़ी फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग भी हो चुकी है.
यहां अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, रणबीर सिंह, अनुष्का शर्मा, कपिल शर्मा, ऋषि कपूर सहित कई देशी और विदेशी हस्तियां भी ठहर चुकी है. इसके अलावा राजनीतिक के लोग भी यहां अक्सर आते रहते है. इस महल में वसुंधरा राजे, देवेंद्र फडणवीस, सहित कई राजनीतिक लोग आ चुके है.
डीलक्स और स्वीट दोनों ही तरह के है कमरें
ट्रस्ट के लीगल एक्जीक्यूटिव राजेश पुरोहित ने बताया कि लालगढ़ पैलेस होटल है जो महाराजा गंगा सिंह की ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जा रहा है. डॉक्टर करणी सिंह जी ने इस पैलेस को होटल में बदला था. महाराजा गंगा सिंह ट्रस्ट की अध्यक्ष राज्यश्री कुमारी है. इनकी देखरेख में इस होटल का संचालन किया जा रहा है. यहां होटल में दो तरह के कमरे है. इनमें एक तो डीलक्स है तो दूसरे स्वीट कमरे है. राजेश बताते है कि इन डीलक्स कमरों के किराए की कीमत सात हजार और टैक्स लिया जाता है. इसके अलावा स्वीट कमरों की कीमत 15 हजार और टैक्स लिया जाता है. पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवा रखी है. इस पैलेस में हर साल हजारों देशी और विदेशी सैलानी आते है.
1974 में महल को होटल में किया था तब्दील
इस पैलेस को महाराजा गंगा सिंह ने 1902 से 1926 तक अपने पिता लाल सिंह की स्मृति में बनवाया था. महल के अंदर डिजाइन और सजावट आज भी आकर्षण का केंद्र है. इस पैलेस को होटल में 1974 के आस पास तब्दील किया गया. यहां के कमरे आज भी राजा महाराजा के अंदाज में सजाए गए है. सभी कमरे वाई फाई के साथ एयर कंडीशन है. प्राकृतिक हवा के लिए हर कमरे की खिड़की भी अलग से निकाली गई है. इस पैलेस को इंडो सरे सैनिक वास्तुकला के रूप में बनाया गया है. यह महल लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है. यह पैलेस यूरोप और मुगल वास्तुकला का उदाहरण देखने को मिलता है. यहां बीकानेर की कला को लघु चित्रों के माध्यम से देखा जा सकता है.
इस पैलेस में कई तरह की सुविधाएं
वे बताते है कि इस पैलेस होटल में कई तरह की सुविधाएं मिलती है. इनमें स्विमिंग पूल, सादुल म्यूजियम भी है. इसके यहां राजा महाराजा की ऐतिहासिक चीजें देखने को मिलेगी. इस महल में पुस्तकालय भी है. जहां सोने, चांदी, तांबो पर आज भी संस्कृत भाषा में लिखा हुआ है. पर्यटकों के लिए वाई-फाई, एयर कंडीशनिंग और यात्रा डेस्क, डॉक्टर ऑन कॉल, रूम सर्विस, कॉन्फ्रेंस रूम, बिजनेस सेंटर, मिनी बार, बिलियर्ड्स रूम आदि जैसी नई सुविधाएँ प्रदान करते हैं. पैलेस के बाहरी हिस्से में अच्छी तरह से बनाए हुए हरे-भरे बागान हैं जिनमें बोगनवेलिया और गुलाब की झाड़ियाँ हैं जिसमे अक्सर मोर द्वारा देखे जाते हैं. होटल के कर्मचारी पर्यटकों के लिए दर्शनीय स्थलों की यात्रा और कैमल सफारी भी करवाई जाती है.
.
Tags: Amitabh Bachachan, Dharmendra, Local18
50 साल के फेमस हीरो का बयान, 'मैं देशभक्त हूं, पर पाकिस्तान में बैन नहीं होना चाहिए भारतीय फिल्में'
Celebs Winter Style: सर्दियों में पाना है स्टाइलिश, कंफर्टेबल लुक, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के विंटर स्टाइल करें ट्राई
पैराग्लाइडिंग-बंजी जंपिंग से लेकर राफ्टिंग तक… देहरादून में इन जगह करें जमकर मस्ती, हमेशा याद रहेगी ट्रिप
लाइव ब्लॉग
a day ago
2 days ago
2 days ago
3 days ago
