Feedback
Apple ने हाल ही में अपनी iPhone 15 और iPhone 15 Pro सीरीज से पर्दा उठाया और कंपनी ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बीते कुछ दिनों के दौरान कंपनी ने भारत से स्मार्टफोन एक्सपोर्ट के मामले में एक बड़ी उपलब्ध हासिल की है और सैमसंग को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है.
एचटी टेक की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने जून क्वार्टर के दौरान कुल 49 प्रतिशत की शिपमेंट की, जिसमें कंपनी के कुल 12 मिलियन स्मार्टफोन हैं. वहीं सैमसंग का स्मार्टफोन एक्सपोर्ट शेयर 45 प्रतिशत की है.
बताते चलें कि Apple ने हाल ही में भारत में अपने मैन्युफैक्चरर का विस्तार किया है, जिसका रिजल्ट सभी के सामने है. भारत का स्मार्टफोन एक्सपोर्ट मार्च 2023 के क्वार्टर में करीब 13 मिलियन था, जो जून के क्वार्टर में करीब 12 मिलियन पर जा पहुंचा.
ये भी पढ़ेंः iPhone 15 के डिजाइन को लेकर खूब बना मजाक, लेकिन फिर भी दुकानों पर लगी कतार
Apple ने भारत में आईफोन का मैन्युफैक्चर साल 2017 से शुरू किया और पहला फोन iPhone SE था. कंपनी ने साल 2022 की छमाही से आईफोन 14 और उससे पुराने मॉडल्स को प्रोडक्शन भारत में शुरू किया.
ये भी पढ़ेंः आपकी आवाज निकालेगा फोन, जानिए iOS 17 के बेस्ट फीचर्स के बारे में
इस साल मेड इन इंडिया के तहत बनने वाले Apple के लेटेस्ट आईफोन और आईफोन 15 सीरीज को सेल के लिए उपलब्ध कराया है. Foxconn ने इसके लिए तमिलनाडु और चेन्नई स्थित प्लांट में प्रोडक्शन शुरू कर चुकी हैं. इसके अलावा दूसरी कंपनियों ने भी Apple के लिए काम शुरू कर दिया है.
राजनैतिक तनाव के चलते Apple चीन से अपनी प्रोडक्शन यूनिट की निर्भरता को कम करने की कोशिश में लगा है. इसका फायदा सीधा भारत को मिल रहा है. अब भारत स्मार्टफोन एक्सपोर्ट के मामले में एक बड़े हब के रूप में सामने आ सकता है.
टाटा ग्रुप जल्द ही iPhones का प्रोडक्शन शुरू कर सकता है. जानकारी के मुताबिक, टाटा का प्रोडक्शन इस साल के आखिर तक शुरू हो सकता है. कंपनी इसके लिए भारत में Wistron प्लांट को खरीद चुकी है.
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू