अमिताभ बच्चन बेटे और नाती को साथ देखकर इमोशनल हुए: लिखा- रक्त बहता है, दोनों में बच्चन है, आशीर्वाद सदा तुम… – Dainik Bhaskar

बुधवार रात फिल्म ‘सैम बहादुर’ की स्क्रीनिंग रखी गई। फिल्म की स्क्रीनिंग जुहू PVR में थी। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों को स्पॉट किया गया। अभिषेक बच्चन भांजे अगस्त्य नंदा के साथ नजर आए। अभिषेक लाइट कलर के सेमी-फॉर्मल आउटफिट में दिखे। वहीं अगस्त्य ब्लैक जैकेट पहने नजर आए।
अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटे और नाती का पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा- रक्त बहता है, दोनों में बच्चन है, उनका आशीर्वाद सदा तुम दोनों पर। अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़े हुए इमोजी भी बनाया। अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर बेटे अभिषेक ने भी गले मिलने का इमोजी बनाया।
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं
ऐसा पहली बार नहीं है कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार के बच्चों का पोस्ट शेयर किया है। इसके पहले भी अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की फिल्म ‘घूमर’ की तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- फिल्म सबसे अच्छी है। आप सभी को शुभकामनाएं। अभिषेक आपने इस फिल्म में कमाल कर दिया है। किरदार की बारीकियों को बखूबी और जबरदस्त तरीके से निभाया है।
अमिताभ बच्चन फिल्म ‘थलाइवर 170’ में दिखेंगे
अमिताभ बच्चन ने रजनीकांत के साथ फिल्म ‘थलाइवर 170’ का शुरुआती शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। यह एक तमिल पैन इंडिया फिल्म होगी जिसके डायरेक्टर टीजे गनानवेल हैं। फिल्म में मंजू वारियर, दुशारा विजयन और रितिका सिंह भी नजर आएंगे । बाहुबली फेम एक्टर राणा दग्गुबाती भी फिल्म का हिस्सा होंगे।
18 अगस्त को अभिषेक बच्चन की आर बाल्की के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘घूमर’ रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन अभिषेक बच्चन को उनकी परफॉर्मेंस के लिए प्रशंसा मिली थी।
अगस्त्य नंदा 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपना डेब्यू करने को तैयार हैं। अगस्त्य जोया अख्तर की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आएंगे। फिल्म अमेरिकन कॉमिक ‘द आर्चीज’ का ऐडप्टैशन है। इस फिल्म से अगस्त्य नंदा के साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी अपना डेब्यू करती नजर आएंगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code