अमिताभ बच्चन को था ब्लॉकबस्टर गाने की सफलता पर शक – News18 Hindi


Miunish kumar  23 May, 2025
2005 में अमिताभ बच्चन ने यशराज की फिल्म बंटी और बबली में काम किया था.
फिल्म ने उस साल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. 
खासतौर पर फिल्म का गाना कजरा रे… तो उस वक्त इंडिया के हर फंक्शन, शादी, हर कॉलेज में  बजता था.
अमिताभ को ये गाना बिल्कुल पसंद नहीं था, उन्होंने ये गाना शूट ना करने की सलाह दी थी. 
इस गाने में अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय संग जमकर डांस किया था. 
बंटी और बबली फिल्म के डायरेक्टर शाद अली ने इंडियन एक्सप्रेस के इंटरव्यू में खुलासा किया है.
उन्होंने बताया था कि अमित जी ने कहा था कि ये गाना शूट ही मत करना,क्योंकि नहीं चलेगा.
अमित बच्चन ने बाद में मैसेज में उनसे माफी मांगी कि उन्होंने इस पर शंका जताई. 
अमिताभ और बहू ऐश्वर्या की केमेस्ट्री इस गाने में काफी पसंद की गई थी. 
120cr नेटवर्थ वाले ‘तारा सिंह’ को ढाबे का खाना पसंद
बहन की विदाई पर फूट-फूट कर रोईं दंगल एक्ट्रेस
मलाइका अरोड़ा से कब होगी अर्जुन कपूर की शादी?
13 साल बड़े एक्टर के प्यार में बोल्ड हैं अनन्या पांडे

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code