अमिताभ के सौतेले बेटे होते सचिन तेंदुलकर! – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)


Nov 10, 2023
‘मोहब्बतें’ फिल्म 23 साल पहले रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन ने गुरुकुल के प्रिंसिपल नारायण शंकर का रोल निभाया था।
Source:insta/amitabhbachchan
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में अमिताभ बच्चन के सौतेले बेटे का किरदार निभाने के लिए सचिन तेंदुलकर को साइन किया गया था।
Source:insta/sachintendulkar
हालांकि, बाद में स्क्रिप्ट से उनके रोल को स्क्रिप्ट से हटा दिया गया।
Source:insta/sachintendulkar
आदित्य चोपड़ा ने अमिताभ के अपोजिट एक रोल लिखा था और श्रीदेवी उनकी लेडीलव बनने वाली थीं।
Source:insta/sridevi-kapoor
श्रीदेवी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था, बाद में माधुरी दीक्षित को अप्रोच किया गया था।
Source:insta/madhuridixitnene
फिल्म में अमिताभ, शाहरुख, ऐश्वर्या, अनुपम खेर, अर्चना पूरन सिंह, अमरीश पुरी जैसे पुराने सितारे थे।
Source:insta/iamsrk
न्यूकमर्स में उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, जिम्मी शेरगिल, शमिता शेट्टी, किम शर्मा, प्रीति झंगियानी सहित कई कलाकार थे।
Source:insta/thejugalhansraj
फिल्म को यश चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था और आदित्य चोपड़ा डायरेक्टर थे। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के बाद ये आदित्य की दूसरी मूवी थी। दोनों फिल्मों में शाहरुख थे।
Source:insta/iamsrk
शाहरुख और अमिताभ की जोड़ी को पसंद किया जाता है। दोनों ने ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा न कहना’, ‘भूतनाथ’ और ‘पहेली’ सहित कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर की है।
Source:insta/iamsrk
Thanks For Reading!

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code