अमिताभ-अजिताभ एक ही मां के दो बच्चे, जानें किसके पास कितने घर, गाड़ी और पैसा – Times Now Navbharat

Oct 19, 2023
सारी दुनिया सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को जानती है। मगर क्या आप उनके छोटे भाई अजिताभ बच्चन को जानते हैं
Credit: BCCL
नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से पढ़ाई करने वाले अजिताभ की बिजनेस में दिलचस्पी रही। वे लंदन में रहते हैं
Credit: BCCL
कुछ साल भारत में काम करने के बाद अजिताभ ने लंदन में एक कामयाब बिजनेसमैन के तौर पर खुद को स्थापित कर लिया
Credit: BCCL
कंपनी चेक के मुताबिक वे क्यूए हाइड्रोकार्बन प्राइवेट लिमिटेड, एएसएन हाइड्रोकार्बन और एएसएन इनोवेटिव में डायरेक्टर हैं
Credit: BCCL
रिपोर्ट्स के अनुसार अजिताभ की नेटवर्थ करीब 166 करोड़ रु है। पहले अमिताभ का घर जलसा टैक्स मामलों के चलते अजिताभ की पत्नी के नाम पर था
Credit: BCCL
वहीं अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ 3190 करोड़ रु है। उनके पास जलसा के अलावा प्रतीक्षा, जनक और वत्स नाम से भी बंगले हैं
Credit: BCCL
बिग बी का जलसा के पीछे भी एक बंगला है। उनके पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, रेंज रोवर, रोल्स रॉयस फैंटम और लेक्सस एलएक्स570 जैसी कारें हैं
Credit: BCCL
बिग बी के पास अपना प्राइवेट जेट है। वे कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी करते हैं, जिससे उनकी तगड़ी कमाई होती है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code