नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन अडानी समूह के सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. कल यानी सोमवार को अडानी ग्रुप के सभी स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. लेकिन, चुनाव परिणाम के रुझान आशानुरुप न आने से आज सभी अडानी स्टॉक्स धड़ाम हो गए. शेयर बाजार में भी आज जोरदार गिरावट देखी जा रही है. सुबह 10:35 बजे निफ्टी 50 591 अंकों की गिरावट के साथ 22672.90 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह बीएसई सेंसेक्स 1,983.33 अंकों की गिरावट के साथ 74485.45 पर कारोबार कर रहा था.
अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी, अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज सात फीसदी तक गिर गया. समाचार लिखे जाने तक यह एनएसई पर 8 फीसदी की गिरावट के साथ 3337.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह अडानी ग्रीन एनर्जी 7.48 फीसदी की गिरावट के साथ 1886.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था.अडानी पोर्ट्स करीब दस फीसदी गिरकर 1436 पर ट्रेड कर रहा था. अडानी पावर शेयर में आज 7.29 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और यह शेयर एनएसई पर 810.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
अडानी टोटल गैस 9.13 फीसदी की गिरावट के साथ 1015.55 रुपये, अंबूजा सीमेंट्स शेयर 9.36 फीसदी की गिरावट के साथ 609.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एसीसी लिमिटेड में 7.56 फीसदी तो एनडीटीवी करीब नौ फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
कल आई थी तूफानी तेजी
एग्जिट पोल में केंद्र में भाजपा की सरकार दोबारा आने के अनुमानों ने कल यानी सोमवार को अडानी स्टॉक्स को पंख लगा दिए. समूह की शेयर बाजार में सूचीबद्ध पांच कंपनियों के शेयरों अपने 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर और अंबूजा सीमेंट्स ने कल 52-वीक हाई लेवर को टच किया. कल अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 7.29 फीसदी की तेजी के साथ 3660.10 रुपये पर बंद हुआ. इसने पिछले कारोबारी सत्र में अपना 52-वीक हाई 3743.90 रुपये छूआ.
अडानी पोर्ट्स और अडानी पावर में भी रही तेजी
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनामिक जोन में भी सोमवार को तूफानी तेजी रही और इसने भी 52 सप्ताह का उच्च्तम स्तर हासिल किया. इंट्राडे में यह शेयर करीब 12 फीसदी की तेजी के साथ 1621.40 रुपये पर पहुंच गया. बाद में यह 10.62 फीसदी की तेजी के साथ 1590 रुपये पर बंद हुआ. अडानी पावर शेयर सोमवार को 16.17 फीसदी की तेजी के साथ 878 रुपये पर बंद हुआ. इस शेयर ने भी कल इंट्राडे में 895.85 रुपये का नया 52-वीक हाई बनाया.
Tags: Adani Group, Stock market
लखनऊ की इन मंदिरों को मिला है अयोध्या की हनुमानगढ़ी का दर्जा, बड़े मंगल पर करें दर्शन, पूरी होगी मनोकामना
पूर्वांचल में गौरजीत आम का जलवा, सुगंध-स्वाद से बढ़ी डिमांड
फाइबर से भरपूर है ये 5 फूड्स, गर्मी के मौसम में जरूर करें सेवन, मिलेंगे गजब के फायदे
इस नाव की कील का अंगूठी और ताबीज पहनने से नकारात्मक शक्तियां रहती है दूर, जुड़ा है धार्मिक महत्व
टोटल प्रॉफिट है इस दाल की खेती, एक बार लगाओ, 5 साल में 10 बार मुनाफा, वैज्ञानिक कहते हैं सबसे जिद्दी फसल
मशहूर होते ही 'पंचायत' के 'विधायक' का बदला तेवर, अनुराग कश्यप को कहा 'डरपोक और रीढ़विहीन' डायरेक्टर
'लोगों ने हड़प लिए 1.25 करोड़', गब्बर सिंह के साथ हुआ था बड़ा धोखा, मदद के लिए गैंगस्टर ने किया था कॉल
11 फ्लॉप के बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे अमिताभ बच्चन, 1973 की इस मूवी ने बचाया करियर, फिर 'एंग्री मैन' बने Big B
सचिन के बाद जिस पर दिल हारती थी सीमा हैदर, वही बना मुसीबत, अब काटने होंगे कोर्ट के चक्कर