हिंडनबर्ग की एक निगेटिव रिपोर्ट (Hindenburg Report) का सामना कर रहे अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Enterprises का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है. इन्वेस्टर्स इसमें महीने के आखिरी दिन यानी 31 जनवरी तक पैसे लगा सकेंगे. इस एफपीओ के जरिए मार्केट से 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई गई है. बीते दिनों ग्रुप की ओर से इसके प्राइसबैंड समेत अन्य डिटेल्स का ऐलान कर दिया गया था.
FPO के लिए ये है फ्लोर प्राइस
अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (Adani Enterprises FPO) के लिए 3,112 रुपये प्रति शेयर फ्लोर प्राइस (Floor Price) तय किया गया है. सभी कैटेगरी के इन्वेस्टर्स के लिए इसका कैप प्राइस 3,276 रुपये प्रति शेयर है. इसके तहत मिनिमम लॉट साइज चार शेयरों का होगा. इसे 31 जनवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा. एक फरवरी 2023 को देश का आम बजट पेश होने के तुरंत बाद तीन फरवरी को अलॉटमेंट किया जाएगा.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का Stock पर असर
कंपनी की ओर से शेयर डिटेल के मुताबिक, अलॉटमेंट के बाद रिफंड प्रोसेस के लिए 6 फरवरी की तारीख तय की गई है. वहीं डीमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होने की डेट 7 फरवरी है. अडानी इंटरप्राइसेस की लिस्टिंग डेट 8 फरवरी 2023 रखी गई है. गौतम अडानी की इस कंपनी का स्टॉक बीते एक साल में ही अपने निवेशकों को 94 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है.
हालांकि, हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट के बाद अडानी इंटरप्राइसेस समेत ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयरों पर विपरीत असर पड़ा है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक सुबह 11.14 बजे तक Adani Enterprises Ltd के शेयर 5.94% या 201.45 रुपये की गिरावट के साथ 3,187.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे.
ग्रे-मार्केट में शेयरों का ये हाल!
इस फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर के जरिए रिटेल इन्वेस्टर्स को 10 फीसदी प्रति शेयर डिस्काउंट पर शेयर ऑफर किया जाएगा. अडानी इंटरप्राइजेज FPO को लेकर ग्रे-मार्केट सेंटीमेंट सपाट है. बाजार जानकारों के मुताबिक, अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर ग्रे मार्केट में 45 रुपये प्रीमियम पर थे. हालांकि, यह बुधवार के मुकाबले बेहद कम है, उस दिन GMP 100 रुपये पर था. Adani Group इस एफपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के कर्ज का पेमेंट करने और कैपिटल खर्च के लिए करेगा.
क्या होता है FPO?
फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) दरअसल, किसी कंपनी के लिए पैसे जुटाने का एक तरीका होता है. जो कंपनी पहले से शेयर मार्केट में लिस्टेड होती है, वो इन्वेस्टर्स के लिए नए शेयर ऑफर करती है. ये शेयर बाजार में मौजूद शेयरों से अलग होते हैं. इनमें ज्यादातर स्टॉक्स प्रोमोटर्स जारी करते हैं. मतलब अपने हिस्से के शेयरों को बाजार में सेल करते हैं. अडानी इंटरप्राइजेज में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी करीब 72 फीसदी है.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू