'शादी करूंगी और बच्चे भी…' हीरो के प्यार में पड़ीं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा! शेयर किया वेडिंग प्ल… – News18 हिंदी

Navya Nanda On Wedding Plans: अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड की फेमस स्टारकिड्स में से हैं. वैसे तो नव्या बाकि के स्टारकिड्स की तुलना में कम ही लाइमलाइट में रहना पसंद करती हैं, लेकिन फिर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं और इन दिनों तो वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हर तरफ चर्चा में हैं.
मुंबईः अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इन दिनों रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. चर्चाएं हैं कि नव्या बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं. ये भी दावा किया गया कि स्टारकिड गली बॉय फेम एक्टर के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने अब तक इन खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन, इस बीच नव्या ने अपने वेडिंग प्लान्स पर खुलकर बात की है. उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान अपने वेडिंग प्लान्स पर बात की. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @navyananda)
नव्या नवेली नंदा हाल ही में निखिल कामथ के पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं. उनके साथ इस पॉडकास्ट में तारा सुतारिया, कैवल्य वोहरा और आदित्य पालीचा भी शामिल हुए. इसी पॉडकस्ट के दौरान नव्या से शादी को लेकर सवाल किया गया. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @navyananda)
शादी का सवाल सुनते ही नव्या ने जो जवाब दिया, उसके बारे में जानकर स्टारकिड के फैंस जरूर खुश हो जाएंगे. नव्या ने शादी के सवाल के जवाब में कहा- 'मैं शादी जरूर करूंगी और बच्चे भी पैदा करूंगी.' (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @navyananda)
इसके आगे नव्या ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर भी खुलकर रिएक्ट किया. जब निखिल कामथ ने उनसे पूछा कि वह ट्रोलिंग से कैसे डील करती हैं, तो स्टारकिड ने जवाब में कहा- 'मैं क्या कर रही हूं, अगर लोग ये देखते भी हैं तो इसके पीछे की वजह है कि मैं किस फैमिली से हूं. इसके अलावा दूसरी वजह है कि मैंने अपने लिए क्या चुना है और जो चुना है वो कर रही हूं. ये पब्लिक के सामने है, क्योंकि मैं लोगों के लिए काम कर रही हूं.' (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @navyananda)
नव्या आगे कहती हैं- 'मुझे लगता है कि लोगों के पास कहने को कुछ ना कुछ हमेशा होता है और मैं उन्हें सुनने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. मुझे लगता है कि सभी के पास जिंदगी जीने का अपना अलग-अलग अनुभव होता है.' (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @navyananda)
बता दें, चर्चा है कि नव्या नवेली नंदा अप्रैल 2022 में सिद्धांत के साथ ऋषिकेश के सीक्रेट वेकेशन पर गई थीं. हालांकि, दोनों की साथ में कोई तस्वीरें नहीं हैं, लेकिन दोनों ने जो तस्वीरें शेयर की थीं, दोनों का बैकग्राउंड एक ही जैसा था. बाद में कहा गया कि दोनों एक ही लोकेशन पर हैं. वहीं इसी साल जून में दोनों को साथ मूवी पर जाते हुए भी स्पॉट किया गया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @navyananda)
सिद्धांत सिर्फ नव्या के ही नहीं, पूरे बच्चन परिवार के काफी करीब बताए जाते हैं. कई बार इवेंट्स में गली बॉय एक्टर को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ भी बॉन्ड शेयर करते देखा गया. जिससे पता चलता है कि वह पूरे बच्चन परिवार से अच्छे से घुले-मिले हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @siddhantchaturvedi)
अगली गैलरी

Kalki नहीं, 1000 करोड़ की Mahabharat होती भारत की सबसे महंगी मूवी, इसमें 3 खान बनना चाहते थे श्रीकृष्ण, लेकिन..

सस्पेंस-थ्रिलर-एक्शन से भरपूर 5 वेब सीरीज, गलती से भी देखने बैठ गए, तो पूरा एपिसोड देखे बिना नहीं उठ पाएंगे

Funny jokes: जिंदगी से तनाव को आउट कर देंगे हंसी के हंसगुल्ले, घर का माहौल भी होगा कूल, पढ़ें वायरल चुटकुले

मुंबईः अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इन दिनों रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. चर्चाएं हैं कि नव्या बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं. ये भी दावा किया गया कि स्टारकिड गली बॉय फेम एक्टर के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने अब तक इन खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन, इस बीच नव्या ने अपने वेडिंग प्लान्स पर खुलकर बात की है. उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान अपने वेडिंग प्लान्स पर बात की. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @navyananda)

source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Whatsapp Group!
Scan the code